साख बचाने में नाकामयाब रहे इंग्लैंड : इंग्लैंड मास्टर्स की अपने आखरी लीग मैच में साख बचाने की कोशिश नाकमयाब रही |ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के सामने उन्हें 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा | इंग्लैंड द्वारा सेट किये गए 210 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर आखरी ओवर के पहले गेंद पर हासिल कर लिया और उनका इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का सफर बिना एक भी जीत मिले ख़त्म हुआ |
इंग्लैंड मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स मैच हाइलाइट्स : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया | कप्तान एविन मॉर्गन और फील मस्टर्ड ओपनिंग करते हुए, इंग्लैंड को एक अच्छी शुरुवात देते है | शरू से ही दोनों बल्लेबाज़ 10 रन प्रति ओवर के रन रेट से स्कोर कर रहे थे | सातवे ओवर में 76 रन के स्कोर पे आखरी गेंद पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरता है और फील मस्टर्ड 17 रन करके आउट होते है |
एविन मॉर्गन को टीम एम्ब्रोज़ का साथ मिलता है, मॉर्गन अपना अर्धशतक स्कोर करते है |32 गेंदों में 64 रन की उनकी पारी को स्टीव ओ कीफे ब्रेक लगाते और उन्हें लॉफलिन द्वारा कैच आउट कराते है
इंग्लैंड की टीम 104 रन पर अपना दूसरा विकेट खोते है | मॉर्गन अपने इस पारी एविन मॉर्गनमें 5 छक्के और 5 चौके लगाते है |
टीम एम्ब्रोज़ 44 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेलते है और इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहते है | डैरेन मैडी 19 गेंदों में 29 रन स्कोर करते है | पारी के अंत में टीम ब्रेस्नन के 18 रन से इंग्लैंड तीन विकेट खोकर 209 स्कोर करते है |
स्टीव ओ कीफे, जेम्स पैटिंसन और ब्राइस मैक गेन के नाम एक एक सफलताएं लगती है |
𝐋𝐞𝐚𝐠𝐮𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐠𝐞: 𝐂𝐎𝐌𝐏𝐋𝐄𝐓𝐄! ✅ #AustraliaMasters claim victory by 3️⃣ wickets & now set their sights on the 𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨! 🔥#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/PB0E6V8Xck
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 12, 2025
लक्ष्य का पीछा : 210 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के नैथन रीर्डन 39 गेंदों में 83 रन स्कोर करते है, जिसमे वो 5 छक्के और 9 चौके स्कोर करते है | शॉन मार्श (20) और डेनियल क्रिस्चियन 28 गेंदों में 61 रन स्कोर करते है | इस पारी में वो 4 छककेऔर 7 चौके लगाते है और ऑस्ट्रेलिया तो एक तेज़ शुरुवात देते है जिससे आगे आनेवाले बल्लेबाज़ों पर दबाव महसूस नहीं होता |
टीम ब्रेस्नन हैटट्रिक से चुके : पारी के आखिर में ऑस्ट्रेलिया लगातार विकेट्स खोते है, पर पीटर नेविल के 18 गेंदों में 28 रन के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल क्र लेते है | इंग्लैंड के टीम ब्रेस्नन 5 विकेट लेने में कामयाब रहे परअपनी टीम को जीत न दिला पाए | 19 वा ओवर करते हुए टीम ब्रेस्नन लगभग हैटट्रिक लेने में कामयाब होते है, की दो गेंद के बाद वो एक वाइड गेंद कर देते है और फिर ओवर का अपना तीसरा विकेट पूरा करते है |
नैथन रीर्डन अपने 83 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बनते है |
अब पहले सेमि फाइनल में भारतीय मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का मैच होगा श्याम 7 :30 बजे से (IST)|
𝐇𝐚𝐭-𝐭𝐫𝐢𝐜𝐤? 𝐀𝐥𝐦𝐨𝐬𝐭! 😳
Tim Bresnan goes 𝐖 𝐖 Wd 𝐖 in a jaw-dropping over! What a show! 👏#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/UTW6NLHnVk
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 12, 2025
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव के दो बहुत ही ख़ास शॉर्ट और कैसे उन्होंने सीखा क्रिकेट का इतना कठिन शॉर्ट खेलना |