Naman Awards : BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स की ख़ास बातें |

BCCI ने अपना सालाना अवार्ड्स फंक्शन नमन अवार्ड्स मुंबई में आयोजित किया, लगातार 2006 -07 साल से शरू इस अवार्ड सेरेमनी में उन् क्रिकेटर्स को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने प्रतिभा से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंच पर देश को गौरान्वित किया है |

बेस्ट क्रिकेटर्स 2024 : इसमें इस वर्ष, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया | जसप्रीत बुमराह अभी कुछ दिनों पहले, ICC के द्वारा भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेर ऑफ़ द ईयर 2024 का अवार्ड पा चुके है, उन्होंने इस वर्ष टेस्ट के 13 मैचों में 71 विकेट्स लिए | दूसरी तरफ स्मृति मंधाना को भी ICC ने बेस्ट महिला ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2024 के अवार्ड से सराहा | 2024 में स्मृति ने 13 ODI मैचों में 747 रन्स स्कोर किये, और इसमें उन्होंने महिला क्रिकेट में एक साल में 4 ODI सेंचुरी स्कोर करने का रिकॉर्ड भी बनाया |

युवा क्रिकेटर्स को सचिन का मैसेज : क्रिकेट के लेजेंड सचिन तेंदुलकर को कनल सी के नायुडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | हर्षा भोगले ने जब उनसे ये पूछा की वो देश के युवा क्रिकेटर्स को क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने सारे मौजूद क्रिकेटर्स को सन्देश दिया की जो आपके पास है उसकी वैल्यू करो और किसी चीज़ से डिस्ट्रॅक्ट मत हो | जैसे बैट और बॉल पे ग्रिप ढीली पड़ जाती है उसी समय करियर पे भी आपकी पकड़ ढीली पड़ जाती है | जो मौका आपको मिल रहा है उसकभारपुर फायदा उठाओ |

ड्रीम 11 के हर्ष जैन ने सभी टी 20 वर्ल्ड कप विनिंग खिलाडियों को पेर्सनलाइज़्ड रिंग भेट दी |

आश्विन का स्पेशल अवार्ड : एक स्पेशल अवार्ड दिया गया रविचंद्रन आश्विन को जिन्होंने पिछले ही वर्ष दिसंबर में क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की |

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए : सरफ़राज़ खान और आशा शोभना को अवार्ड दिया गया |सरफ़राज़ खान ने इंग्लैंड के खिलाफ फेब्रुअरी 2024 में होम सीरीज से डेब्यू किया था और पहले ही मैच में के दोनों पारियों में उन्होंने हाफ सेंचुरी स्कोर किया | आशा शोभना 33 वर्ष की उम्र में टी 20 में डेब्यू करने वाली सबसे ओल्डेस्ट खिलाडी बन गयी, इसी बीच उन्होंने ODI में भी डेब्यू किया और पहले ही मैच में 21 रन पर 4 विकेट्स भी ले लिए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 143 रन से मैच जीता दिया |

दीप्ति शर्मा को ODI में हाईएस्ट विकेट टेकर का अवार्ड दिया गया, उन्होंने वर्ष 2024 में 24 विकेट्स लिए जो की महिला क्रिकेट में हाईएस्ट रहा |

ये भी पढ़ें : Wriddhiman Saha : वृद्धिमान सहा ने लिया क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास, पंजाब के खिलाफ खेला अपना आखरी मैच |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |