BCCI ने अपना सालाना अवार्ड्स फंक्शन नमन अवार्ड्स मुंबई में आयोजित किया, लगातार 2006 -07 साल से शरू इस अवार्ड सेरेमनी में उन् क्रिकेटर्स को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने प्रतिभा से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंच पर देश को गौरान्वित किया है |
Star-studded, Celebratory, & Memorable ✨
That’s a wrap of last night’s #NamanAwards 🏅 pic.twitter.com/P3G49Poz87
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
बेस्ट क्रिकेटर्स 2024 : इसमें इस वर्ष, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया | जसप्रीत बुमराह अभी कुछ दिनों पहले, ICC के द्वारा भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेर ऑफ़ द ईयर 2024 का अवार्ड पा चुके है, उन्होंने इस वर्ष टेस्ट के 13 मैचों में 71 विकेट्स लिए | दूसरी तरफ स्मृति मंधाना को भी ICC ने बेस्ट महिला ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2024 के अवार्ड से सराहा | 2024 में स्मृति ने 13 ODI मैचों में 747 रन्स स्कोर किये, और इसमें उन्होंने महिला क्रिकेट में एक साल में 4 ODI सेंचुरी स्कोर करने का रिकॉर्ड भी बनाया |
🚨 𝗣𝗼𝗹𝗹𝘆 𝗨𝗺𝗿𝗶𝗴𝗮𝗿 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🚨
Unplayable deliveries, unparalleled spells, unbelievable match-winning performances 🔥
ONE Player 💪
Best International Cricketer – Men goes to none other than Jasprit Bumrah 🏆🙌#NamanAwards | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/cBslS0HA6S
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
युवा क्रिकेटर्स को सचिन का मैसेज : क्रिकेट के लेजेंड सचिन तेंदुलकर को कनल सी के नायुडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | हर्षा भोगले ने जब उनसे ये पूछा की वो देश के युवा क्रिकेटर्स को क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने सारे मौजूद क्रिकेटर्स को सन्देश दिया की जो आपके पास है उसकी वैल्यू करो और किसी चीज़ से डिस्ट्रॅक्ट मत हो | जैसे बैट और बॉल पे ग्रिप ढीली पड़ जाती है उसी समय करियर पे भी आपकी पकड़ ढीली पड़ जाती है | जो मौका आपको मिल रहा है उसकभारपुर फायदा उठाओ |
Celebrating greatness! 🏆 Honoured to present the Col. CK Nayudu Lifetime Achievement Award to Bharat Ratna @sachin_rt for his unparalleled impact on cricket. A fitting tribute to a legend whose journey has inspired billions! pic.twitter.com/1pxASqv6TO
— Jay Shah (@JayShah) February 1, 2025
ड्रीम 11 के हर्ष जैन ने सभी टी 20 वर्ल्ड कप विनिंग खिलाडियों को पेर्सनलाइज़्ड रिंग भेट दी |
One of the finest all-rounders in international cricket with a career decorated with class, consistency and commitment! 👏👏
Congratulations to Ravichandran Ashwin for winning the BCCI Special Award 🏆#NamanAwards | @ashwinravi99 pic.twitter.com/QNHx4TAkdo
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
आश्विन का स्पेशल अवार्ड : एक स्पेशल अवार्ड दिया गया रविचंद्रन आश्विन को जिन्होंने पिछले ही वर्ष दिसंबर में क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की |
His first appearance with India made a lasting impression! 😎
Presenting the winner of Best International Debut – Men
And it goes to #TeamIndia batter Sarfaraz Khan 👏👏#NamanAwards pic.twitter.com/bHxo9UxI5y
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए : सरफ़राज़ खान और आशा शोभना को अवार्ड दिया गया |सरफ़राज़ खान ने इंग्लैंड के खिलाफ फेब्रुअरी 2024 में होम सीरीज से डेब्यू किया था और पहले ही मैच में के दोनों पारियों में उन्होंने हाफ सेंचुरी स्कोर किया | आशा शोभना 33 वर्ष की उम्र में टी 20 में डेब्यू करने वाली सबसे ओल्डेस्ट खिलाडी बन गयी, इसी बीच उन्होंने ODI में भी डेब्यू किया और पहले ही मैच में 21 रन पर 4 विकेट्स भी ले लिए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 143 रन से मैच जीता दिया |
A special start that led to the beginning of some memorable performances! 🌟
Meet the winner of Best International Debut – Women 👉 Asha Sobhana 👏👏#NamanAwards pic.twitter.com/P6EwCyjNCs
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
दीप्ति शर्मा को ODI में हाईएस्ट विकेट टेकर का अवार्ड दिया गया, उन्होंने वर्ष 2024 में 24 विकेट्स लिए जो की महिला क्रिकेट में हाईएस्ट रहा |
ये भी पढ़ें : Wriddhiman Saha : वृद्धिमान सहा ने लिया क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास, पंजाब के खिलाफ खेला अपना आखरी मैच |