विदर्भ बनाम महाराष्ट्र के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी के दूसरे सेमि फाइनल मुक़ाबले में 44 गेंदों में 88 रन स्कोर कर के करून नायर ने कई रिकार्ड्स बना दिए, उनके इस पारी के चलते विदर्भ ने 3 विकेट खोकर 380 स्कोर कर दिए | इस पारी के वजह से करून नायर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के 7 पारियों में 5 सेंचुरी लगाते हुए 752 रन स्कोर कर दिए | महाराष्ट्र की टीम 7 विकेट खोकर 311 बना सके और विदर्भ ने 69 रनो से मैच जीत लिया और पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनायीं |
महाराष्ट्र के सामने करून नायर को 35 वे ओवर में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, विदर्भ के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने, शतक जमाते हुए तेज़ शुरुवात दी थी | ध्रुव शोरे ने 114 रन बनाये और वाय राठोड ने 116 रन की पारी खेली |
करून नायर आये तो 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 88 रन स्कोर कर दिए और जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 51 रन स्कोर कर दिए |
ODI में करून नायर भारत के लिए 2016 में ज़िम्बाब्ववे के खिलाफ दो मैच खेल चुके है और टेस्ट में 6 मैच | टेस्ट में उनका एवरेज 62 का है और ODI में 23, भारतीय टीम से उनके बाहर होने की वजह अभी भी फैन्स और क्रिकेट पंडितो के लिए एक रहस्य है |
कई पूर्व क्रिकेटर्स, जैसे हरभजन सिंह ये कह चुके है की करून नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए क्युकी उन्होंने रन काफी बनायीं है बस दूसरे खिलाडियों जैसे उनके पास टैटू नहीं है और ज़्यादा स्टाइलिश कपडे नहीं पहनते |
करून नायर फाइनल में अपने पूर्व होम टीम से भिड़ेंगे : करून नायर पहले कर्णाटक के लिए खेलते थे, लेकिन ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें कर्णाटक से ड्रॉप कर दिया गया | उन्हें विदर्भ की टीम में जगह मिली, वो ये जानते थे की अपनी जगह परमानेंट करने के लिए उन्हें ढेरो रन बनाने होंगे | उन्होंने विदर्भ के लिए लगातार रन बनाये और उन्हें कप्तानी मिल गयी | अपनी कप्तानी में उन्होंने पहली बार विदर्भ को विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया और अब वो फाइनल अपनी पहली होम टीम के खिलाफ यानी की कर्णाटक के खिलाफ खेलेंगे |
विजय हज़ारे के सबसे सफल टीम है कर्णाटक : कर्णाटक विजय हज़ारे ट्रॉफी की सबसे कामयाब टीम रही है, उन्होंने 4 बार ये खिताब जीता है | लेकिन करून नायर की कप्तानी में विदर्भ की टीम ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है | करून नायर अब अपना फाइनल मुक़ाबला उस टीम के सामने खेलेंगे जो पहले करून को बाहर कर चुके है | ऐसेमे करून कर्णाटक के खिलाफ फाइनल जीत के ये साबित करना चाहेंगे की उन्हें ड्रॉप कर के कर्णाटक ने गलती कर दी |
ये भी पढ़ें : देवदत्त पडिकल की मैच विनिंग पारी, कर्णाटक ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में बनायीं जगह |