Ranji Trophy : शार्दुल ठाकुर ने रच दिया इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया |

शार्दुल का बड़ा कीर्तिमान : रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए, शार्दुल ठाकुर ने एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया जो रणजी के इतिहास में आजतक कोई खिलाडी नहीं कर पाया | ये रिकॉर्ड है रणजी के एक ही सीजन में शतक जड़ना और हैटट्रिक लेने का रिकॉर्ड |

शार्दुल का जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी : शार्दुल ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच के पहले पारी में 51 रन स्कोर किये मात्र 57 गेंदों में जिसमे उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए | लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने ये रन बनाये और वो भी तब जब मुंबई 47 रन पर 7 विकेट खो चुके थे | इतना ही नहीं फिर गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 39 रन पर दो विकेट्स भी लिए |

शार्दुल की दूसरी पारी : जम्मू कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में फिर मुंबई के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए थे, जिसमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जैस्वाल, भारतीय टीम के कप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, और शिवम् दुबे सब पवेलियन लौट चुके थे और टीम का स्कोर था 101 रन 7 विकेट्स खोकर और मुंबई अभी जम्मूकश्मीर के पहले पारी के स्कोर 206 से सिर्फ 15 रन की ही लीड हासिल कर पाए थे |

शार्दुल का हैटट्रिक |
शार्दुल का हैटट्रिक |

टीम के सामने बड़ी हार का खतरा था, ऐसेमे बल्लेबाज़ी करने आये शार्दुल ठाकुर, उन्होंने मात्र 135 गेंदों में 119 रन की पारी खेली और तनुष कोटियन के साथ मिलकर आठवे विकेट के लिए 184 रन की पार्टनरशिप की |

शार्दुल ठाकुर ने अपने 119 रन के पारी में 18 चौके लगाए और 88 का स्ट्राइक रेट भी मेन्टेन किया | इनके पारी के चलते मुंबई ने जम्मू कश्मीर के सामने 207 रन का टारगेट सेट किया | हालांकि मुंबई वो मैच हार गयी लेकिन शार्दुल ठाकुर का मैच पर गहरा इम्पैक्ट रहा |

शार्दुल ने तीसरे ही ओवर में हैट ट्रिक ले लिया |
शार्दुल ने तीसरे ही ओवर में हैट ट्रिक ले लिया |

शार्दुल का हैटट्रिक : रणजी के फाइनल राउंड में मुंबई का मुक़ाबला मेघालय से हो रहा है, इस मैच में मुंबई मेघालय पे पुरे तरीके से हावी नज़र आ रहे है | मुंबई ने टॉस जीतकर फील्डिंग करना पसंद किया और बस मुंबई के शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी केहेर बनकर मेघालय के बल्लेबाज़ों पर टूट पड़े | शार्दुल ने तीसरे ही ओवर में हैट ट्रिक ले लिया, और मोहित अवस्थी ने भी 3 विकेट्स ले लिए थे | मेघालय की टीम सिर्फ 2 रन पर 6 विकेट्स खो चुके थे | मेघालय की पहली पारी 86 पर सिमट गयी |

शार्दुल ने कुल 4 विकेट्स लिए, और फिर इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने मात्र 42 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली | इसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए, 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाज़ी की, मानो की आईपीएल के लिए ऑडिशन दे रहे हो | इस साल वैसे आईपीएल में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला |

ये भी पढ़ें : Aus VS SL : 700 विकेट पुरे कर मिचेल स्टार्क ने हासिल की नयी बुलंदी |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |