उपेंद्र यादव ने कराई रेलवेज की वापसी : रेलवेज की पारी को सँभालते हुए, उपेंद्र यादव ने 95 रन स्कोर किये और कर्ण शर्मा के साथ मिलकर 104 रन के पार्टनरशिप को अंजाम दिया | जिससे रेलवेज का स्कोर 241 जा पंहुचा |
फैन्स को कोहली के बैटिंग का इंतज़ार : दिल्ली बनाम रेलवेज का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम में जन सैलाब उमड़ पड़ा, विराट कोहली के लिए | विराट जो की लगभग 13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे है, उन्हें देखने के लिए 16000 से ज्यादा की भीड़ स्टेडियम में पहुंचे थे |
पहले दिन तो दिल्ली के लोगो को विराट की बैटिंग देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन जो की रेलवेज की टीम पहली पारी में 241 रन करके आउट हो गए और दिल्ली ने जवाब में 55 रन पर 1 विकेट खो दिए है, तो दूसरे दिन विराट बैटिंग करते दिखेंगे जो की वो रेगुलर 4th पोजीशन पर खेलते है |
104 रन की पार्टनरशिप : पहले बैटिंग करते हुए, रेलवेज की टीम दिल्ली के सामने कमजोर स्थिति में थी, क्युकी उन्होंने मात्र 20 ओवर में 66 रन पर 5 विकेट् खो दिए थे | ऐसेमे टीम की पारी को सँभालते हुए 28 वर्षीय विकेट् कीपर उपेंद्र यादव ने 177 गेंदों में 95 रनो की पारी खेले रेलवेज की मैच में वापसी कराई | वो अपने 8 वे फर्स्ट क्लास शतक से मात्र 5 रन से चूक गए, लेकिन रेलवेज को एक अच्छे पहली पारी के टोटल तक पंहुचा दिए और इनके पारी के चलते रेलवेज 241 स्कोर कर गए |
कर्ण शर्मा ने बखूबी उपेंद्र यादव का साथ दिया और उन्होंने 105 गेंदों में, 50 रनो की पारी खेली | इन्होने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 16 व हाफ सेंचुरी स्कोर किया और अपनी टीम को मजबूती दिलाई | ये आईपीएल में तीन टीमों का हिस्सा रह चुके है | सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और आर सी बी के लिए ये मैचेस खेल चुके है | जबकि उपेंद्र यादव आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते है | उपेंद्र यादव और कर्ण शर्मा के बीच 104 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसने रेलवेज की पारी को सहारा दिया |
असरदार रहे दिल्ली के गेंदबाज़ : दिल्ली के स्टार गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने, 18 ओवर किये जिसमे उन्होंने 62 रन देकर 3 विकेट्स लिए और इसमें सुमित माथुर ने भी 64 गेंदों में 20 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये |
सिद्धांत और मनी ग्रेवाल के नाम दो-दो विकेट्स रहे |
अब जो की, रेलवेज के 241 के जवाब में दिल्ली के पारी की शुरुवात हो चुकी है तो आज विराट को बैटिंग करते देखने के लिए और बड़ी मात्रा में लोग स्टैंउ पहुंचेंगे | दिल्ली का स्कोर 55 रन है 1 विकेट खोकर |
Stumps on Day 1!
An action-packed day!
282 runs scored. 11 wickets taken.
Railways were all out for 241 in the first innings. Delhi move to 41/1 in reply.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/IhwXam3F5T pic.twitter.com/RBeeepYk9E
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2025