लम्बे समय से बाहर मोहम्मद शमी : एक साल से भी ज़्यादा के समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर कई खबरें आयी, लेकिन शमी के कमबैक का इंतज़ार और लम्बा होते गया | पहले ये खबर चली की न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन NCA से फिटनेस क्लीयरेंस न मिल पाने से उनकी वापसी टल गयी, इस बीच उन्होंने रणजी का एक मैच और सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 9 मैच खेले, ये उम्मीद लगायी जा रही थी की वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज ज़रूर खेल सकेंगे |
शमी के वापसी का लम्बा इंतज़ार : बॉर्डर गावस्कर सीरीज के स्क्वाड में मोहम्मद शमी का नाम न होने से फैन्स ने सोशल मीडिया पे काफी नाराज़गी दिखाई | शमी लगातार वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे, तो ये बातें चली की शमी शायद एडिलेड या ब्रिस्बेन मैच से टीम के साथ होंगे | कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस कांफ्रेंस में यही कहते की हम उनकी फिटनेस पे नज़र बनाये हुए है और NCA की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिलने के बाद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है | बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीन टेस्ट होने के बाद BCCI ने ये आधिकारिक तौर पे जाहिर कर दिया की मोहम्मद शमी घुटने में इंज्युरी के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे |
शमी के न होने का असर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नज़र आया : मोहम्मद शमी के टीम में न होने की कमी साफ़ नज़र आयी, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में, जहाँ कई मौको पर जसप्रीत बुमराह अकेले ही टीम की गेंदबाज़ी संभाल रहे थे और दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी | मोहम्मद सिराज कई बार शुरुवाती विकेट लेने में असफल रहे |
ये भी पढ़ें : रोहित और विराट के बचाव में क्या बोले युवराज सिंह |
ट्विटर पर किया नेट प्रैक्टिस का पोस्ट : अब जो की टेस्ट सीजन ख़तम हो चूका है, तो खिलाडियों का सारा फोकस फेब्रुअरी में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर शिफ्ट हो गया है और सभी खिलाडी इसकी तैयारी में लग गए है | मोहम्मद शमी ने 7 जनुअरी को अपने X (ट्विटर) हैंडल पर नेट में प्रैक्टिस करते हुए वीडियो को पोस्ट किया और लिखा अपनी एक्यूरेसी, रफ़्तार और जूनून से वो दुनिया जीतने के लिए तैयार है | एक दिन बाद, उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने 42* वाला वीडियो भी शेयर किया जिसमे वो बल्ले से बड़े शॉर्ट्स लगाते दिखे और गेंद से विकेट्स लेते हुए भी नज़र आये |
मौजूदा विजय हज़ारे ट्रॉफी के तीन मैचों में उन्होंने कुल 26 ओवर में 5 विकेट्स लिए और मध्य प्रदेश के खिलाफ 42 रनो की नाबाद पारी भी खेली |
मोहम्मद शमी बड़े मैच विनर : मोहम्मद शमी कितने बड़े मैच विनर है, ये 2023 के ODI वर्ल्ड कप में उनके परफॉरमेंस से पता चलता है | उन्होंने मात्र 7 मैचों में 24 विकेट्स लिए और वर्ल्ड कप के लीडिंग विकेट टेकर बन गए उनके बाद दूसरे नंबर पे ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा थे जिन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट्स लिए थे | भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के पीछे मोहम्मद शमी का बड़ा योगदान रहा | उम्मीद करते है की वो ICC चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की गेंदबाज़ी को और मजबूती देंगे |
मोहम्मद शमी है तैयार, चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे वार |
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की स्पिनरों की फ़ौज |