आयरलैंड महिला टीम का पहला भारतीय दौरा : भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों के ODI सीरीज का पहला सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है | ये आयरलैंड महिला टीम का भारत में पहला दौरा है | टॉस आयरलैंड के नाम रहा और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, उनके ओपनरों ने अच्छी शुरुवात तो दी लेकिन पांचवे ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया | सराह फ़ोर्ब्स 9 रन बनाकर तिटस साधु का शिकार हुई |
आयरलैंड के लगातार गिरते विकेट्स : पहला विकेट तो 27 रन के स्कोर पे गिरा, लेकिन फिर विकेट गिरने का सिलसिला 14 वे ओवर तक चला और 14 ओवर होते होते आयरलैंड ने 56 रन पे 4 विकेट्स खो दिए | लौरा डेलनि के शून्य पर आउट होने के बाद, कप्तान गैबी लुइस का साथ देने क्रिस पर आयी लीह पॉल |
पांचवे विकेट की पार्टनरशिप : गैबी लुइस (92) और लीह पॉल (59) ने मिलकर आयरलैंड के पारी को संभाला और अगले 24 ओवर में उन्होंने मिलके 117 रन की साझेदारी की | इसमें दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना अर्धशतक स्कोर किया | लीह पॉल ने अपने करियर का 7 वा अर्धशतक पूरा किया तो दूसरी ओर गैबी लुइस ने 11 वा | पारी के अंत में कुल्टेर रैल्ली (15) और अरलीन केली (28) के चलते आयरलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट्स खोकर 238 स्कोर कर लिए |
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की स्पिनरों की फ़ौज |
भारतीय गेंदबाज़ो ने मिडिल ओवर में किया संघर्ष : भारतीय गेंदबाज़ी रन दबाने में तो कामयाब रही लेकिन रेगुलर अंतराल पर विकेट्स नहीं ले पाए | प्रिया मिश्रा 56 रन पर दो विकेट्स लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रही | तिटस साधु, डेब्यूटांट सायली सतघरे और दीप्ति शर्मा के नाम एक एक सफलताएं रही |
भारतीय बल्लेबाज़ी की अच्छी शुरुवात : 239 के टारगेट का पीछा करते हुए, भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम को अच्छी शुरुवात दी | 10 ओवर में टीम ने 70 रन स्कोर कर दिए बिना नुकसान के की तभी, फ्रेया सर्जेंट ने स्मृति मंधाना (41) का विकेट ले लिया | स्मृति ने ये 41 रन मात्र 29 गेंदों में बनाये, और टीम को एक मज़बूत आधार दिया |भारत ने अपना दूसरा विकेट हरलीन देओल का खोया जो 20 रन करके ऐमी मागीर की गेंद पर आउट हुई | ये आर्टिकल पब्लिश होने तक भारत 20 ओवर में 116 /2 स्कोर है और प्रतिका रावल (39) और जेमिमा रोड्रिग्स (9) बल्लेबाज़ी कर रहे है |
ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने भरी हुंकार, चैंपियंस ट्रॉफी में होगा आर पार |