होबार्ट हरिकेन्स की ऐतिहासिक जीत : बिग बैश के इतिहास में होबार्ट हरिकेन्स ने चैंपियंस के दर्जे पर पहली बार अपना नाम गढ़ लिया, फाइनल मुक़ाबले में सिडनी थंडर के 183 रन के बड़े टारगेट को मात्र 14.1 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया |
मिचेल ओवेन बने जीत के नायक : मिचेल ओवेन के 108 रन के शतकीय पारी ने मैच को एक तरफ़ा बना दिया | बेन मैक डर्मोट (18) और मैथउ वेड (32) स्कोर कर दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे | मिचेल ओवेन ने अपने 108 रन के पारी के दौरान 11 छक्के लगाए जो की होबार्ट हरिकेन्स के बिग बैश लीग के इतिहास में एक पारी में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा छक्के है, इससे पहले ये रिकॉर्ड बेन मैक डर्मोट’स के नाम था उन्होंने 9 छक्के लगाए थे |
सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेन्स हाइलाइट्स : टॉस जीतकर होबार्ट हरिकेन्स ने फील्डिंग करने का फैसला लिया और सिडनी थंडर की तरफ से ओपनिंग करने आये जैसन संघा और कप्तान डेविड वार्नर ने तेज़ शुरुवात की और बिना कोई विकेट खोये 10 ओवर में ही 97 स्कोर कर दिया | डेविड वार्नर 48 रन बनाकर पहला विकेट आउट हुए और मैथउ गिल्क्स भी बिना खाता खोले चलते बने |
नैथन एलिस ने कराई होबार्ट हरिकेन्स की वापसी : नैथन एलिस ने लगातार 2 विकेट्स लेकर, होबार्ट हरिकेन्स की मैच में वापसी कराई | इस बीच जैसन संघा ने अपना अर्धशतक पूरा किया | सैम बिल्लिंग्स 20 और ओलिवर डेविस 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए | सिडनी थंडर की पारी 7 विकेट खोकर 182 रन पर थम गयी | अब तक मैच में सिडनी थंडर आगे लग रहे थे |
मिचेल ओवेन का वार : मिचेल ओवेन ने बेहद आक्रामक तरीके से 183 रन के लक्ष्य का पीछा शुरू किया | रिकॉर्ड 11 छक्के और 4 चौको के साथ 108 रन जड़ दिए | उन्होंने टी 20 में पहले भी 2 शतक लगाए है |बेन मैक डर्मोट (18) और मैथिऊ वेड (32) की नाबाद पारी ने मात्र 85 गेंदों में होबार्ट हरिकेन्स को पहली बार चैंपियन बना दिया |
होबार्ट हरिकेन्स के लिए हीरो साबित हुए, रिले मेरेडिथ और नैथन एलिस जिन्होंने गेंदबाज़ी में 3 -3 विकेट्स लिए और बल्लेबाज़ी में मिचेल ओवेन की 108 रन की पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनाया |
Simply sensational hitting 😅
In the first four overs of the run chase, the Hurricanes scored 74 runs thanks to some incredible Mitch Owen ball-striking!@BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/untZ3xMrxv
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
ये भी पढ़ें : West Indies VS Pakistan : प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार के तीखे सवाल पूछने पर गुस्सा गए पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद |