समीर ने खेली तेज़ पारी : उत्तर प्रदेश के तेज़ तरार 21 वर्षीय बल्लेबाज़ समीर रिज़वी फिर अपने तूफानी बल्लेबाज़ी के अंदाज़ को लेकर चर्चाओं में है | पुरुष अंडर 23 स्टेट A ट्रॉफी के मैच के दरम्यान समीर रिज़वी ने बल्लेबाज़ी करते हुए त्रिपुरा के खिलाफ सबसे तेज़ दोहरा शतक ठोक दिया | उन्होंने इस पारी में 20 छक्के और 13 चौके लगाए और मात्र 97 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया |
IPL में चमकी किस्मत : समीर रिज़वी का IPL 2024 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ ₹8.40 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख का था | उन्होंने IPL में अपने डेब्यू को यादगार बनाते हुए राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाया। हालांकि, अपने पहले सीजन में वह बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने 8 मैच खेले और सिर्फ 51 रन बना सके।
घरेलु प्रदर्शन रंग लाया : उत्तर प्रदेश टी20 लीग में रिज़वी के प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था । उन्होंने इस प्रतियोगिता में 455 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए।
आईपीएल 2025 में समीर होंगे दिल्ली कैपिटल्स के टीम में, समीर ने इस बार अपनी बेस प्राइज 30 लाख रखी थी चेन्नई ने फिर समीर को अपने टीम का हिस्सा बनाने में दिलचस्पी दिखाई लेकिन 95 लाख के अमाउंट में समीर को दिल्ली ने अपने टीम का हिस्सा बनाया |
ये भी पढ़ें : पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ दिया लिस्ट A का सबसे तेज़ शतक |