अनमोलप्रीत की शानदार पारी : पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश के बीच हुआ विजय हज़ारे ट्रॉफी का मैच बिल्कुल ही एक तरफ़ा रहा, क्युकी अरुणाचल प्रदेश के द्वारा सेट किया गया 165 रन के लक्ष्य को पंजाब की टीम ने मात्र 12.5 ओवर में हासिल कर लिया | इसमें पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट A की सबसे तेज़ सेंचुरी लगायी, उन्होंने मात्र 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की |
अरूचाल प्रदेश की ख़राब शुरुवात : इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले फील्डिंग करना पसंद किया | अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाज़ी शुरू से ही लड़खड़ाती रही | 13 रन के स्कोर पे उनका पहला विकेट गिरा और विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा, हालांकि तेचि नेरी ने 42 रन किये और हार्दिक वर्मा के 38 रन के कारण अरुणाचल की टीम का स्कोर 164 तक पहुंच पाया | एक समय पे उनकी टीम ने 124 रन पर 7 विकेट खो दिए थे |
![पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ दिया लिस्ट A का सबसे तेज़ शतक | अनमोलप्रीत सिंह ने जड़े 9 छक्के और 12 चौके](https://cricketratna.com/wp-content/uploads/2024/12/anmolpreet-singh-blog-300x300.png)
पंजाब की सटीक गेंदबाज़ी : पंजाब के अश्वनी कुमार और मयंक मारकंडे ने 3-3 विकेट्स लिए और बलतेज सिंह ने 26 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की, सनवीर सिंह और रघु शर्मा के नाम भी 1-1 विकेट रहा |
पंजाब के ओपनर : पंजाब के तरफ से ओपनिंग करने आये दो ऐसे बल्लेबाज़ जो भारत के लिए भी खेल चुके है, अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह अभिषेक शर्मा 10 रन स्कोर करके आउट हुए और बस ये एक मात्र विकेट अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ लेने में कामयाब हुए |
फिर शुरू हुआ अनमोलप्रीत सिंह का शो : अनमोलप्रीत सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी सीधे टॉप गियर पे शुरू की और कई बड़े हिट्स लगाए इन्होने अपनी सेंचुरी मात्र 35 गेंदों में पूरी की जो की लिस्ट A क्रिकेट की सबसे तेज़ सेंचुरी है | इन्होने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 12 चौके लगाए और सभी गेंदबाज़ो की सामने रन बटोरे लेकिन सबसे अधिक रन इन्होने तेचि नेरी के गेंदों पर स्कोर किये | अनमोलप्रीत ने तेचि नेरी के मात्र 6 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के लगाए | उन्होंने कुल 45 गेंदों में 115 रन स्कोर किये और पंजाब की टीम ने मात्र 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया |
इस शानदार परफॉरमेंस के चलते अनमोलप्रीत सिंह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए और पंजाब के नाम 4 पॉइंट्स हुए |
ये भी पढ़ें : विजय हज़ारे ट्रॉफी, आ गए नए युवराज 4 छक्के और 14 चौके लगाकर 151 स्कोर कर दिए |