गाबा टेस्ट के लिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव |

पर्थ में मिले 295 रन की शानदार जीत के बाद, एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारने पर भारतीय खेमे में तीसरे मैच से पहले कुछ बदलाव किये जा सकते है | कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा गाबा के तीसरे मैच में जाने से पहले कुछ बातों पर चर्चा ज़रूर करेंगे | इनमे से सबसे पहली बात ये आती है की गाबा में ओपनिंग जोड़ी क्या रहेगी |

पर्थ में कीर्तिमान, एडिलेड में हुए परेशान : के एल राहुल और यशस्वी जैस्वाल के पर्थ में रिकॉर्ड 201 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद कप्तान और कोच ने उसे छेड़ना गवारा नहीं समझा और एडिलेड में रोहित शर्मा के वापिस आ जाने पर राहुल और यशस्वी के सलामी जोड़ी के साथ ही एडिलेड में पारी की शुरुवात कराई, जो की समय के मुताबिक सही निर्णय था | लेकिन पिंक बॉल डे नाईट टेस्ट में नयी सलामी जोड़ी कुछ योगदान नहीं दे पायी |

जहाँ पहली पारी में यशस्वी बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीँ दूसरी पारी में के एल राहुल 7 रन बनाकर आउट हुए और दूसरे मैच में ओपनिंग की कहानी ख़तम हुई और भारत को 10 विकेट से मैच में हार का सामना करना पड़ा और सबसे बड़ी बात की ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से लेवल कर ली |

रवि शास्त्री की राय : भारतीय टीम के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दोबारा अपने ओपनिंग पोजीशन पे लौटने की सलाह दी है | रवि शास्त्री पहले ही भारत के ऑस्ट्रेलिया में दो बड़ी टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा रहे है, एक बार कोच के रोल में तो एक बार टीम डायरेक्टर के रोल में | ऐसेमे इनकी राय बहुत मायने रखती है, क्युकी ये ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन और भारतीय टीम के खेल को भली भांति समझते है |

गाबा टेस्ट में अगर रोहित अपने पुराने ओपनिंग वाले रोल में लौटते है तो, के एल राहुल छटवे नंबर पर सरक जाएंगे | जो की सीरीज शुरू होने से पहले ही प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये कोच गौतम गंभीर ने राहुल के किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की क्षमता की जमकर तारीफ़ की थी | तो गाबा में होने वाले टेस्ट के लिए ये एक बदलाव देखने को मिल सकता है की रोहित शर्मा यशस्वी जैस्वाल के साथ ओपन करे और के एल राहुल छटवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करे जैसा उन्होंने पहले भी किया है |

हर्षित राणा या आकाशदीप
हर्षित राणा या आकाशदीप

हर्षित राणा या आकाशदीप : बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी दो बदलाव होने की सम्भावना नज़र आती है, इसमें कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी अगर हर्षित राणा की जगह गाबा में आकाश दीप को मौका दिया जाए | हर्षित राणा ने पर्थ में शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट्स लेकर भारत की बड़ी जीत में अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया |

लेकिन पिंक बॉल से हर्षित वो कमाल नहीं कर पाए जिसकी उनसे उम्मीद थी, नतीजा ये हुआ की जसप्रीत बुमराह एक छोर से विकेट लेने में कामयाब हुए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें न तो मोहम्मद सिराज और न ही हर्षित राणा की मदद मिली | हाला की दूसरे नए गेंद से सिराज ने 4 विकेट लिए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 100 रन से ज़्यादा की लीड हासिल कर ली थी |

ये भी पढ़ें : SMAT Delhi VS Uttar Pradesh : दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रन से दी मात और सेमि फाइनल में बनायीं जगह |

आकाश दीप ने भारतीय कंडीशंस में लगातार अच्छा परफॉर्म किया है, और हिट द डेक वाली उनकी बोलिंग उन्हें मोहम्मद शमी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बनाती है | आकाश दीप ने 5 मैचों में 10 विकेट्स लिए है, वो भी भारतीय कंडीशंस में जहाँ स्पिनर्स को ज़्यादा मदद मिल रही थी | ऑस्ट्रेलिया में आकाशदीप एक मौका ज़रूर डिज़र्व करते है |

जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा बैन जाए
जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा बैन जाए

सूंदर, आश्विन या फिर जडेजा : एडिलेड मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने पत्रकार द्वारा स्पिनर्स के रोल खासकर आश्विन और जडेजा के सीरीज में खिलाये जीने के सवाल पर यही जवाब दिया था की इस सीरीज के बाकी मैचों में आश्विन और जडेजा का बड़ा रोल होगा | लेकिन प्लेइंग 11 में सिर्फ एक ही स्पिनर की जगह बनती है, क्युकी ऑस्ट्रेलियाई पिच तेज़ गेंदबाज़ो के लिए ज़्यादा मददगार है |

हो सकता है की गाबा में रविंद्र जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा बन जाए, वो तीनो डिपार्टमेंट में अपना योगदान दे सकते है | गाबा टेस्ट जीतना भारत के लिए बहुत ज़रूरी है WTC और सीरीज के मायनो में भी | क्या भारतीय टीम फिर से गाबा में 2021 का पराक्रम दोहरा पाएगी |

गाबा टेस्ट के लिए अपेक्षित भारतीय प्लेइंग 11 : यशस्वी जैस्वाल,रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली,ऋषभ पंत,के एल राहुल,नितीश रेड्डी,रविंद्र जडेजा,आकाश दीप,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज |

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए ताकि वह टीम का टोन सेट कर सकें: रवि शास्त्री

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |