रहाणे के बल्ले सो हो रही रनो की बरसात : भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस समय सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के मैचों में आग उगल रहा है | प्री क्वार्टर, क्वार्टर और सेमि फाइनल मुक़ाबले में उन्होंने 180 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 95,84 और 98 रन स्कोर कर दिए | ये सारे ही स्कोर्स उन्होंने बल्लेबाज़ी में ओपनिंग करते हुए बनाये | पहले 3 मैचों में उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की और उसमे भी 2 मैचों में उन्होंने हाफ सेंचुरी स्कोर की |
KKR के लिए कर सकते है कप्तानी : अजिंक्य रहाणे इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम का हिस्सा होंगे | मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें उनके 1.5 करोड़ के बेस प्राइज पे अपने टीम का हिस्सा बनाया | हो सकता है की वो 2025 आईपीएल में कोलकाता की कप्तानी करते भी दिख जाए, क्युकी श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने न तो रिटेन किया और नहीं ऑक्शन में उन्हें अपने टीम में लेने की कोशिश की | हाला की इस बारे में ये कहा गया की कोलकाता और श्रेयस अय्यर के बीच म्यूच्यूअल एग्रीमेंट नहीं हो सकी |
कप्तानी का अनुभव : अजिंक्य रहाणे ने पहले काफी समय तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की है और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के भी कप्तान रह चुके है | उनके पास कप्तानी का भरपूर अनुभव है, और सब सही रहा तो वो आईपीएल में कोलकाता नाइट तिदेर्स के कप्तान बन सकते है |
रहाणे का गज़ब का स्ट्राइक रेट : सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 7 मैचों में उन्होंने 170 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 432 रन स्कोर कर दिए | इन् मैचो में उन्होंने 19 छक्के और 41 चौके लगाए है | तीन बार वो प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए | अजिंक्य रहाणे अपने फॉर्म में होने का ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे है अपने बल्लेबाज़ी के दम पर |
बरोडा बनाम मुंबई सेमि फाइनल : बरोडा के खिलाफ सेमि फाइनल मुक़ाबले में तो कमाल ही कर दिया अजिंक्य रहाणे ने, दरअसल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बरोडा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट्स खोकर 158 रन स्कोर किये | मुंबई को जीत के लिए सिर्फ 159 रनो की ज़रूरत थी, लेकिन इसमें भी अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चला और ऐसा चला की इतने कम स्कोर के लक्ष्य में भी वो अपने शतक से मात्र 2 रन से चूक गए | 98 रन के स्कोर पर रहाणे कैच आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 11 चौके लगाए |
रहाणे की तूफानी पारी के चलते मुंबई ने ये लक्ष्य 16 गेंद रहते हासिल कर लिया |
ये भी पढ़ें : गाबा टेस्ट के लिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव |