2 शतकीय पारी से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, लेकिन साउथ अफ्रीका ने बल्ले से दिखाया दम |

इंग्लैंड महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है,ये वन ऑफ टेस्ट मैच है जो साउथ अफ्रीका में हो रहा है | इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 395 रन पे 9 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी |

इंग्लैंड के दो शतकवीर : इंग्लैंड के 395 के स्कोर के पीछे सबसे अहम् योगदान रहा दो खिलाडियों का जिन्होंने अपने बल्ले से शतकीय पारी खेली | माइआ बोचीएर (126) और नेट स्कीवर ब्रंट (128) रन के आगे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ बेअसर नज़र आये | इन् दोनों बल्लेबाज़ों के बीच मात्र 178 गेंद में 174 रन की साझेदारी हुई |

म्लाबा की अच्छी गेंदबाज़ी : साउथ अफ्रीका की नोनकुलेलेको म्लाबा ने इस पार्टनरशिप को तोडा और माइआ बोचीएर (126) को कैच आउट किया | 277 के स्कोर पे इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खोया इस्सके बाद रेगुलर विकेट्स गिरते रहे और 395 पे 9 विकेट खोकर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने पारी घोषित की |

साउथ अफ्रीका की नोनकुलेलेको म्लाबा सबसे कामयाब गेंदबाज़ रही उन्होंने 20 ओवर किये और 90 रन खर्च कर 4 विकेट्स लिए | इनका साथ बखूबी निभाया आयन्दा लुबी ने जिन्होंने 2 विकेट्स हासिल किये | मरिजामे कैप और तुमि सेकूखने को 1-1 कामयाबी हाथ लगी |

इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 281 रन पर ऑल आउट किया |
इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 281 रन पर ऑल आउट किया |

साउथ अफ्रीका का जवाब : इंग्लैंड के 395 के जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की ओपनर लौरा वोल्वर्ड्ट ने शानदार 65 रन किये हालांकि उनकी ओपनिंग पार्टनर अनेके बॉश 6 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गयी | लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आयी अनरी डेर्कसन ने ओपनर लौरा वोल्वर्ड्ट के साथ मिलकर 92 रन की साझेदारी की | अनरी डेर्कसन ने 41 रनो का योगदान दिया |

अनरी डेर्कसन और लौरा वोल्वर्ड्ट के आउट होने पर सुने लूस (50) और मरीज़ेन कैप (57 ) के बीच 99 रनो की पार्टनरशिप हुई, और इन् दो पार्टनरशिप के चलते 281 रन स्कोर कर लिए और वो इंग्लैंड के 395 रन के स्कोर से 114 रन पीछे रह गए | बारिश आने पर दूसरे दिन के खेल का तीसरा सेशन रोक दिया गया था |

इंग्लैंड की लॉरेन बेल्ल ने बढियाँ गेंदबाज़ी करते हुए 49 रन पर 4 विकेट्स लिए और उनका साथ दिया लॉरेन फिलर और रयाना मैक डोनाल्ड ने जिन्होंने 2-2 विकेट्स लिए |

इंग्लैंड की माइआ बोचीएर (126) का ये पहला टेस्ट शतक था और नेट स्कीवर ब्रंट (128) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक स्कोर किया |

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के खराब शॉट चयन पर सुनील गावस्कर ने की कड़ी आलोचना

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |