जब उत्तर प्रदेश की टीम को 157 रन के टारगेट का पीछा करते हुए, आखरी 24 गेंदों में 48 रनो की ज़रूरत थी और उनके 6 विकेट्स गिर चुके थे, तब क्रिस पर आगमन हुआ 20 वर्षीय विपराज निगम का, अपने करियर का सिर्फ छटवा मैच खेल रहे विपराज ने 8 गेंदों में नाबाद 27 रन स्कोर कर दिए जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए | दूसरी तरफ उनका साथ देने के लिए क्रिस पर मौजूद थे रिंकू सिंह जिन्होंने नाबाद 22 गेंदों में 27 रन स्कोर किये और 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया | इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |
उत्तरप्रदेश बनाम आंध्र मैच हाईलाइट : बैंगलोर के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए उत्तर प्रदेश और आंध्र टीम के बीच का मैच काफी रोमांचक रहा और कुछ उतार चढाव के बाद इसे उत्तर प्रदेश ने अपनी जीत तय कर ली | टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले गेंदबाज़ी की, भुवनेश्वर कुमार और मोहसिन खान ने आंध्र के बल्लेबाज़ों को अपनी सटीक गेंदबाज़ी से बांधकर रखा और उन्हें बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया | इसका नतीजा ये हुआ की 7 ओवर में आंध्र का स्कोर 3 विकेट के नुक्सान पर 38 रन ही हुआ था |
आंध्र के कप्तान रिक्की भुई, एस प्रसाद के साथ मिलकर पारी को सँभालते दिखे, लेकिन फिर 23 रन के निजी स्कोर पर रिक्की भुई को विपराज निगम ने करन शर्मा द्वारा कैच आउट कर दिया | इसके बाद आये के वि ससिकान्त ने 8 गेंदों में 23 रन स्कोर कर आंध्र को 156 के स्कोर तक पंहुचा दिया |
यू पी के गेंदबाज़ो का कमाल : सीनियर खिलाडी भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाज़ी की कमान संभाली 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | मोहसिन खान ने भी 4 ओवर में 26 देकर 1 सफलता हासिल की | लेकिन सबका ध्यान अपनी ओर खींचा 20 वर्षीय विपराज निगम ने जिन्होंने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 2 सफलताएं अपने नाम की | इसमें उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जानेवाले कप्तान रिक्की भुई को भी अपना शिकार बनाया | और आंध्र की टीम 20 ओवर में 156 रन स्कोर कर सकी जिसमे उन्होंने 6 विकेट्स गवाएं |
यू पी की अच्छी शुरुवात के बाद लड़खड़ाती पारी : यू पी के ओपनर आर्यन जुयाल और करन शर्मा ने एक अच्छी शुरुवात की और 8 ओवर में 70 जोड़ दिए | लेकिन फिर मैच का रुख पलटा और लगातार विकेट्स गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और फिर मात्र अगले 39 रन पे यू पी ने 6 विकेट खो दिए | जहाँ एक समय यू पी की टीम का स्कोर था 70 बिना कोई विकेट खोये, वहीँ 16 ओवर बाद ये स्कोर 109 पे 6 विकेट हो गए |
रिंकू सिंह और विपराज निगम ने दिलाई जीत : आखरी 24 गेंदों में 48 रनो की ज़रूरत थी और उनके 6 विकेट्स गिर चुके थे, तब क्रिस पर आगमन हुआ 20 वर्षीय विपराज निगम का, अपने करियर का सिर्फ छटवा मैच खेल रहे विपराज ने 8 गेंदों में नाबाद 27 रन स्कोर कर दिए जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए | दूसरी तरफ उनका साथ देने के लिए क्रिस पर मौजूद थे रिंकू सिंह जिन्होंने नाबाद 22 गेंदों में 27 रन स्कोर किये और 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया | इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया | इसका क्वार्टर फाइनल 11 तारीख को खेला जाएगा |
ये भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर गरमा-गरमी के लिए जुर्माना लगाया गया|