अपने करियर का पांचवा ODI मैच खेल रही अरुंधति रेड्डी ने पॉवरप्ले के बाद गेंदबाज़ी करते हुए मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार विकेट्स लेलिए और एकदम से बैकफुट पे डाल दिया | लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अन्नाबेल सदरलैंड (110) की शानदार शतकीय पारी और अश्ली गार्डनर (50) और ताहीलिया मैक ग्राथ (56) की अर्धशतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया का फाइनल स्कोर 6 विकेट खोकर 298 पंहुचा दिया |
भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला : WACA के मैदान में खेले गए भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच ODI सीरीज के आखरी मैच में भारतीय युवा गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी ने अपनी काबिलियत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया | ऑस्ट्रेलिया टीम पहले से ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है |
अरुंधति रेड्डी के अच्छी गेंदबाज़ी को नहीं मिला किसी अन्य गेंदबाज़ का साथ : टॉस जीतकर जब भारतीय टीम ने गेंदबाज़ी करनी शुरू की तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फेबे लिचफील्ड (25) और जॉर्जिया वॉल (26) बड़ी आसानी से रन बटोरने लगे पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोये उन्होंने 58 रन स्कोर कर दिए | पॉवरप्ले के बाद मैच ने जैसे मानो करवट बदल ली और गेंदबाज़ी करने आयी अरुंधति रेड्डी ने देखते ही देखते 4 विकेट्स ले लिए | ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जहाँ 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन था, वहीँ 16.1 ओवर के बाद 78 रन पे 4 विकेट खो दिए | लेकिन दूसरी छोर से कोई अन्य गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी का साथ देते नहीं दिख रहा था |
सबसे किफायती रही अरुंधति की गेंदबाज़ी : अरुंधति ने जहाँ अपने कोटे के 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये वहीँ दूसरे गेंदबाज़ मात्र 1 विकेट लेने के लिए भी तरसते रहे | ऑस्ट्रेलियाई पारी में कुल 6 विकेट्स गिरे, जिसमे से 4 तो खुद अरुंधति रेड्डी ने लिए , 1 विकेट लेने में कामयाबी मिली सबसे सीनियर गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा को और शतकीय पारी खेलने वाली अन्नाबेल सदरलैंड का विकेट रन आउट के ज़रिये गिरा | अरुंधति ही सबसे किफायती गेंदबाज़ रही, उनका इकॉनमी 2.60 का रहा |
दीप्ति शर्मा सबसे ज़्यादा महंगी साबित हुई, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ खुलके रन बटोरे, उन्होंने 9 ओवर में 77 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया | बाकी रेणुका सिंह, साइमा ठाकोर, टीटस साधु और मिन्नू मनी को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी और अभी रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को छोड़कर बाकि गेंदबाज़ अभी अपने करियर के शुरुवाती दौर पे है |
सीरीज के आखरी मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय महिला टीम को 299 का लक्ष्य हासिल करना होगा |