New Zealand Cricket: A Tale of Two Landmark Victories | न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट इतिहास की 2 बड़ी जीत की कहानी।

New Zealand Cricket: A Tale of Two Landmark Victories | न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट इतिहास की 2 बड़ी जीत की कहानी।

ऐतिहासिक दिन : 20 अक्टूबर 2024 का दिन, न्यू ज़ीलैण्ड के क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन और यादगार दिन माना जाएगा। जहाँ एक तरफ न्यू ज़ीलैण्ड के मेन्स टीम ने भारत को बेंगलुरु के टेस्ट में 8 विकेट से हराकर अपने 36 साल से चले आ रहे जीत का इंतज़ार ख़तम किया, तो दूसरी तरफ न्यू ज़ीलैण्ड की महिला टीम साउथ अफ्रीका को टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में 32 रन से हराकर पहली बार टी 20 चैंपियन बनी। 


हार के बाद की जीत : न्यू ज़ीलैण्ड की मेन्स टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने से पहले वो श्रीलंका से 2 मैच हार चुके थे और ऐसे में भारत जैसी मज़बूत टीम का उनके ही घर में सामना करना बहुत ही बड़ी चुनौती थी, लेकिन न्यू ज़ीलैण्ड की टीम इस चुनौती के लिए पुरे तरीके से तैयार थी। दूसरी तरफ उनकी महिला टीम टी 20 वर्ल्ड कप के शुरुवात से पहले 10 मैच हार चुके थे। इनकी दोनों ही टीमों ने अपने हार से काफी कुछ सीखा और बड़े स्टेज पर उस सीख को भुनाया और जीत हासिल की। 


बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |


मैच के सितारे : भारत और न्यू ज़ीलैण्ड के बीच के टेस्ट मैच में, रचिन रविंद्र अपने शानदार परफॉरमेंस के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाये। दूसरी तरफ महिला टीम के जीत में अहम् योगदान रहा एमेलिया कर्र का जिन्होंने पुरे टूर्नामेंट में अपने परफॉरमेंस से लोगो का दिल जीत लिया। वो प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बनी और फाइनल में 24 रन पे 3 विकेट्स लेकर बल्ले से 38 गेंदों में 43 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनी। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |