ऐतिहासिक दिन : 20 अक्टूबर 2024 का दिन, न्यू ज़ीलैण्ड के क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन और यादगार दिन माना जाएगा। जहाँ एक तरफ न्यू ज़ीलैण्ड के मेन्स टीम ने भारत को बेंगलुरु के टेस्ट में 8 विकेट से हराकर अपने 36 साल से चले आ रहे जीत का इंतज़ार ख़तम किया, तो दूसरी तरफ न्यू ज़ीलैण्ड की महिला टीम साउथ अफ्रीका को टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में 32 रन से हराकर पहली बार टी 20 चैंपियन बनी।
हार के बाद की जीत : न्यू ज़ीलैण्ड की मेन्स टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने से पहले वो श्रीलंका से 2 मैच हार चुके थे और ऐसे में भारत जैसी मज़बूत टीम का उनके ही घर में सामना करना बहुत ही बड़ी चुनौती थी, लेकिन न्यू ज़ीलैण्ड की टीम इस चुनौती के लिए पुरे तरीके से तैयार थी। दूसरी तरफ उनकी महिला टीम टी 20 वर्ल्ड कप के शुरुवात से पहले 10 मैच हार चुके थे। इनकी दोनों ही टीमों ने अपने हार से काफी कुछ सीखा और बड़े स्टेज पर उस सीख को भुनाया और जीत हासिल की।
बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |
मैच के सितारे : भारत और न्यू ज़ीलैण्ड के बीच के टेस्ट मैच में, रचिन रविंद्र अपने शानदार परफॉरमेंस के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाये। दूसरी तरफ महिला टीम के जीत में अहम् योगदान रहा एमेलिया कर्र का जिन्होंने पुरे टूर्नामेंट में अपने परफॉरमेंस से लोगो का दिल जीत लिया। वो प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बनी और फाइनल में 24 रन पे 3 विकेट्स लेकर बल्ले से 38 गेंदों में 43 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनी।