India Secures Consecutive Victory in the Emerging Asia Cup | इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत।

India Secures Consecutive Victory in the Emerging Asia Cup | इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत।

इमर्जिंग एशिया कप में भारत का दूसरा मुक़ाबला सोमवार को UAE के साथ खेला गया। पहले मैच में पाकिस्तान से जीत हासिल करने के बाद, भारत अब UAE के सामने भी जीतने के लिए तैयार था। UAE के कप्तान बेसिल हमीद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना तय किया। भारत ने टोटल 8 गेंदबाज़ो से बोलिंग कराई। UAE की बल्लेबाज़ी शुरू से ही डगमगाती रही, उनकी तरफ से राहुल चोपड़ा ने 50 रन स्कोर किये और कप्तान बेसिल हमीद ने 22 रन स्कोर किये। उनकी पूरी टीम 16.5 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गयी। 


भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने 8 गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया लेकिन वो खुद ऑल राउंडर होने के बावजूद बोलिंग नहीं करे। सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन रसिख सलाम ने किया जिन्होंने 2 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट्स लिए। इनके बाद रमनदीप सिंह ने 2 ओवर में महज़ 7 रन देकर 2 विकेट्स लिए। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुक़ाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे अंशुल कम्बोज ने 2 ओवर किये और 17 रन पर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।  वैभव अरोरा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वाढेरा ने भी 1-1 विकेट लिए। सीनियर भारतीय टीम के लिए टी 20 मैच खेल चुके राहुल चाहर पुरे तरीके से बेरंग दिखे। इतने लो स्कोरिंग मैच में भी UAE के बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बटोरे और वो एक मात्र गेंदबाज़ थे जिन्होंने पुरे चार ओवर किये और बदले में 38 रन खर्च किये। 


108 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कोई मुश्किल नहीं हुई, क्युकी अभिषेक शर्मा पुरे लय में नज़र आ रहे थे। प्रभसिमरण सिंह के 8 रन बनाकर आउट होने पर, तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर  पारी को आगे बढ़ाया और अभिषेक ने 24 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौको की मदद से 58 रन स्कोर कर दिए। और तिलक वर्मा भी 18 गेंदों में 21 रन करने में सफल हुए। इन् दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने पर नेहाल वाढेरा और आयुष बदौनी ने मैच को ख़तम किया। आयुष बदौनी ने 9 गेंदों में 12 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 1 छक्के और 1 चौका लगाया। भारत ने 10.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से  बड़ी जीत दर्ज की। 


बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |


रसिख सलाम 15 रन देकर 3 विकेट्स लेने पर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। अब भारत का अगला मुक़ाबला बुधवार (23 अक्टूबर) को ओमान के खिलाफ खेला जायेगा। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |