इमर्जिंग एशिया कप में भारत का दूसरा मुक़ाबला सोमवार को UAE के साथ खेला गया। पहले मैच में पाकिस्तान से जीत हासिल करने के बाद, भारत अब UAE के सामने भी जीतने के लिए तैयार था। UAE के कप्तान बेसिल हमीद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना तय किया। भारत ने टोटल 8 गेंदबाज़ो से बोलिंग कराई। UAE की बल्लेबाज़ी शुरू से ही डगमगाती रही, उनकी तरफ से राहुल चोपड़ा ने 50 रन स्कोर किये और कप्तान बेसिल हमीद ने 22 रन स्कोर किये। उनकी पूरी टीम 16.5 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गयी।
भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने 8 गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया लेकिन वो खुद ऑल राउंडर होने के बावजूद बोलिंग नहीं करे। सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन रसिख सलाम ने किया जिन्होंने 2 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट्स लिए। इनके बाद रमनदीप सिंह ने 2 ओवर में महज़ 7 रन देकर 2 विकेट्स लिए। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुक़ाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे अंशुल कम्बोज ने 2 ओवर किये और 17 रन पर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। वैभव अरोरा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वाढेरा ने भी 1-1 विकेट लिए। सीनियर भारतीय टीम के लिए टी 20 मैच खेल चुके राहुल चाहर पुरे तरीके से बेरंग दिखे। इतने लो स्कोरिंग मैच में भी UAE के बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बटोरे और वो एक मात्र गेंदबाज़ थे जिन्होंने पुरे चार ओवर किये और बदले में 38 रन खर्च किये।
108 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कोई मुश्किल नहीं हुई, क्युकी अभिषेक शर्मा पुरे लय में नज़र आ रहे थे। प्रभसिमरण सिंह के 8 रन बनाकर आउट होने पर, तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अभिषेक ने 24 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौको की मदद से 58 रन स्कोर कर दिए। और तिलक वर्मा भी 18 गेंदों में 21 रन करने में सफल हुए। इन् दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने पर नेहाल वाढेरा और आयुष बदौनी ने मैच को ख़तम किया। आयुष बदौनी ने 9 गेंदों में 12 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 1 छक्के और 1 चौका लगाया। भारत ने 10.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |
रसिख सलाम 15 रन देकर 3 विकेट्स लेने पर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। अब भारत का अगला मुक़ाबला बुधवार (23 अक्टूबर) को ओमान के खिलाफ खेला जायेगा।