IPL SRH VS MI : मुंबई के सामने हैदराबाद ने सेट किया आईपीएल का रिकॉर्ड टारगेट …

IPL SRH VS MI : मुंबई के सामने हैदराबाद ने सेट किया आईपीएल का रिकॉर्ड टारगेट ...

आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई इंडियन के बीच हुआ मैच बहुत मायनो में ख़ास रहा। हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किसी को ये अंदाज़ा नहीं था की इस मैच में नए रिकॉर्ड बनेंगे। टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फील्डिंग करने का फैसला लिया। और मैच के शुरुवात से ही ये फैसला गलत लग रहा था, क्युकी जिस अंदाज़ में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी की वो आईपीएल के इतिहास में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। 


हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट खोकर 277 रन स्कोर कर दिए। और इसके साथ आईपीएल के इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड भी बना दिया। पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के नाम था, जब 2013 में बैंगलोर ने पुणे वारियर्स के सामने 263 रन बनाये थे। 


IPL SRH VS MI : मुंबई के सामने हैदराबाद ने सेट किया आईपीएल का रिकॉर्ड टारगेट ...

मुंबई का कोई भी गेंदबाज़ हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को नहीं रोक पा रहा था। ट्राविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन स्कोर किये और ओन डाउन आये अभिषेक शर्मा ने 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन स्कोर कर दिए। आइडें मारक्रम ने 28 गेंदों में 42 रन बनाये और आखरी में हेनरिच क्लासेन जो की हैदराबाद को पिछला मैच लगभग जीता चुके थे उन्होंने 34 गेंदों में 7 छक्के लगते हुए 80 रन स्कोर कर दिए। 


मैच में जीत हासिल करने के लिए मुंबई को रिकॉर्ड टारगेट चेस करना था। लेकिन अच्छी शुरुवात के बाद उनके लगातार दो विकेट्स गिर गए और 5 ओवर में 67 रन स्कोर करके ईशान किशन और रोहित शर्मा आउट हो गए। 


IPL SRH VS MI : मुंबई के सामने हैदराबाद ने सेट किया आईपीएल का रिकॉर्ड टारगेट ...



और इसके साथ मुंबई के लिए टारगेट और मुश्किल होता चला गया। लेकिन मुंबई की टीम ने हार नहीं माना और जवाब में मुंबई ने भी 10 ओवर में 150 रन 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर कर दिए। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |