आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई इंडियन के बीच हुआ मैच बहुत मायनो में ख़ास रहा। हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किसी को ये अंदाज़ा नहीं था की इस मैच में नए रिकॉर्ड बनेंगे। टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फील्डिंग करने का फैसला लिया। और मैच के शुरुवात से ही ये फैसला गलत लग रहा था, क्युकी जिस अंदाज़ में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी की वो आईपीएल के इतिहास में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।
हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 3 विकेट खोकर 277 रन स्कोर कर दिए। और इसके साथ आईपीएल के इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड भी बना दिया। पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के नाम था, जब 2013 में बैंगलोर ने पुणे वारियर्स के सामने 263 रन बनाये थे।
मुंबई का कोई भी गेंदबाज़ हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को नहीं रोक पा रहा था। ट्राविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन स्कोर किये और ओन डाउन आये अभिषेक शर्मा ने 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन स्कोर कर दिए। आइडें मारक्रम ने 28 गेंदों में 42 रन बनाये और आखरी में हेनरिच क्लासेन जो की हैदराबाद को पिछला मैच लगभग जीता चुके थे उन्होंने 34 गेंदों में 7 छक्के लगते हुए 80 रन स्कोर कर दिए।
मैच में जीत हासिल करने के लिए मुंबई को रिकॉर्ड टारगेट चेस करना था। लेकिन अच्छी शुरुवात के बाद उनके लगातार दो विकेट्स गिर गए और 5 ओवर में 67 रन स्कोर करके ईशान किशन और रोहित शर्मा आउट हो गए।
और इसके साथ मुंबई के लिए टारगेट और मुश्किल होता चला गया। लेकिन मुंबई की टीम ने हार नहीं माना और जवाब में मुंबई ने भी 10 ओवर में 150 रन 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर कर दिए।