सचिन धस और कप्तान उदय सहारन के शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने बेनोनी के मैदान में साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल की
मैच का हाल कुछ ऐसा रहा की, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, इस टूर्नामेंट में भारत पहली बार पहले गेंदबाज़ी कर रहा था , इसके पहले 5 मैचों में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी ही की थी।
धीमी शुरुवात के बाद साउथ अफ्रीका की वापसी
शुरवाती ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ बहुत ही संभलकर खेलते नज़र आये, विकेट न खोने की डर से उन्होंने काफी डॉट बॉल्स खेले। लेकिन पारी की अंत में वे तेज़ गति से रन बटोरने में कामयाब रहे। साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी में कुल 180 से भी ज़्यादा डॉट बॉल्स खेले, जो की इस मैच में निर्णायक साबित हुआ।
शुरुवाती झटको के बाद कप्तान उदय और सचिन धस ने संभाली पारी
भारत ने 12 ओवर में 32 रन पे 4 विकेट्स खो दिए थे, ऐसे में कप्तान उदय सहारन का साथ देने मैदान पर सचिन धस आये और इन्होने एक तरफ से अफ्रीकी गेंदबाज़ो पर काउंटर अटैक करना शुरू किया और दूसरी तरफ कप्तान उदय विकेट संभलकर खेलने लगे। सचिन धस 100 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिस वजह से रिक्वायर्ड रन रेट हमेशा कण्ट्रोल में था। 170 रन से ज़्यादा की इनकी पार्टनरशिप ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया।
रोमांचक मोड़
जब 14 गेंदों पे 17 रन की ज़रूरत थी तब, अपने पहले गेंद का सामना कर रहे राज लिम्बानि ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा कर मैच को एक बार फिर भारत के पक्ष में ला दिया। अड़तालीसवें ओवर में कप्तान उदय सहारन ने कवर्स में एक चौका लगा दिया अब मैच पर पुरे तरीके से भारत की पकड़ लग रही थी लेकिन फिर कप्तान उदय सहारन रन आउट हो गए। एक बार तो सुपर ओवर की नौबत लग रही थी, लेकिन फिर राज लिम्बानि ने उन्चासवे ओवर में कवर्स में चौका लगाकर मैच भारत को जीता दिया।
कप्तान रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच
कप्तान उदय सहारन 81 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ थे मैच बन गए। सचिन धस ने भी 96 रन की पारी खेली।
फाइनल के लिए तैयार
भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के विजेता से 11 फेब्रुअरी को भिड़ेगा।