UNDER 19 India Advances 9th time to the Word Cup finals : कांटे के टक्कर में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत नौवीं बार पंहुचा अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में

UNDER 19 India Advances 9th time to the Word Cup finals : कांटे के टक्कर में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत नौवीं बार पंहुचा अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में


सचिन धस और कप्तान उदय सहारन के शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने बेनोनी के मैदान में साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल की 


मैच का हाल कुछ ऐसा रहा की, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, इस टूर्नामेंट में भारत पहली बार पहले गेंदबाज़ी कर रहा था , इसके पहले 5 मैचों में  भारत ने पहले बल्लेबाज़ी ही की थी। 


धीमी शुरुवात के बाद साउथ अफ्रीका की वापसी 

शुरवाती ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ बहुत ही संभलकर खेलते नज़र आये, विकेट न खोने की डर से उन्होंने काफी डॉट बॉल्स खेले।  लेकिन पारी की अंत में वे तेज़ गति से रन बटोरने में कामयाब रहे।  साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी में कुल 180 से भी ज़्यादा डॉट बॉल्स खेले, जो की इस मैच में निर्णायक साबित हुआ। 


शुरुवाती झटको के बाद कप्तान उदय और सचिन धस ने संभाली पारी 

भारत ने 12 ओवर में 32 रन पे 4 विकेट्स खो दिए थे, ऐसे में कप्तान उदय सहारन का साथ देने मैदान पर सचिन धस आये और इन्होने एक तरफ से अफ्रीकी गेंदबाज़ो पर काउंटर अटैक करना शुरू किया और दूसरी तरफ कप्तान उदय विकेट संभलकर खेलने लगे। सचिन धस 100 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिस वजह से रिक्वायर्ड रन रेट हमेशा कण्ट्रोल में था। 170 रन से ज़्यादा की इनकी पार्टनरशिप ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। 


UNDER 19 India Advances 9th time to the Word Cup finals : कांटे के टक्कर में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत नौवीं बार पंहुचा अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में


रोमांचक मोड़ 

जब 14 गेंदों पे 17 रन की ज़रूरत थी तब, अपने पहले गेंद का सामना कर रहे राज लिम्बानि ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा कर मैच को एक बार फिर भारत के पक्ष में ला दिया। अड़तालीसवें ओवर में कप्तान उदय सहारन ने कवर्स में एक चौका लगा दिया अब मैच पर पुरे तरीके से भारत की पकड़ लग रही थी लेकिन फिर कप्तान उदय सहारन रन आउट हो गए। एक बार तो सुपर ओवर की नौबत लग रही थी, लेकिन फिर राज लिम्बानि ने उन्चासवे ओवर में कवर्स में चौका लगाकर मैच भारत को जीता दिया। 


कप्तान रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच 

कप्तान उदय सहारन 81 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ थे मैच बन गए। सचिन धस ने भी 96 रन की पारी खेली। 


UNDER 19 India Advances 9th time to the Word Cup finals : कांटे के टक्कर में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत नौवीं बार पंहुचा अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में


फाइनल के लिए तैयार 

भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के विजेता से 11 फेब्रुअरी को भिड़ेगा। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य