भारत ने दर्ज की ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत |

भारतीय जीत के 5 योद्धा

ऑप्टस पर्थ के मैदान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनो से हराकर, उनकी सरज़मीं पर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की है |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट : पहली पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए जब भारतीय टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गयी, तो सारी उम्मीदें लगायी जा रही थी गेंदबाज़ो से मैच में वापसी कराने की | ऐसेमे कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में मोहम्मद सिराज और अपना पहला टेस्ट खेल रहे हर्षित राणा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के होश उड़ा दिए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रन पर ऑल आउट कर दिया | इसमें भारत को बहुत ही महत्वपूर्ण 46 रनो की बढ़त मिल गयी |

जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 18 ओवरों में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट्स ले लिए | उनका साथ बखूबी निभाया हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने, राणा ने 48 रन खर्च कर 3 विकेट्स लिए और सिराज ने 20 रनो पर 2 विकेट्स ले लिए |

रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के न होने पर जसप्रीत बुमराह के कंधो पर टीम की कमान सँभालने की ज़िम्मेदारी तो थी ही, लेकिन शुभमन गिल भी इंज्युरी के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हुए | इन् समस्याओं के चलते बल्लेबाज़ी क्रम में बड़े बदलाव करने पड़े और ये बदलाव दूसरी पारी में भारत के काम आया जब यशस्वी जैस्वाल और के एल राहुल के बीच 201 रनो की ओपनिंग साझेदारी हुई | हालांकि भारतीय गेंदबाज़ो ने मैच में भारत के वापसी की नीव रखी, तो इस साझेदारी ने भारत को मैच में जीत के तरफ बढ़ने की गति प्रदान की |

पर्थ के दो शतकवीर विराट और यशस्वी
पर्थ के दो शतकवीर विराट और यशस्वी

 

पर्थ के दो शतकवीर विराट और यशस्वी : यशस्वी जैस्वाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और 166 रन स्कोर कर दिए | के एल राहुल ने शानदार 77 रन बनाये | विराट जब बल्लेबाज़ी करने आये तो शुरू से ही काफी सहज नज़र आ रहे थे अपने शॉर्ट्स खेलने में | और फिर आख़िरकार वो समय आया जिसका विराट के प्रशंसक 16 महीनो से इंतज़ार कर रहे थे, विराट ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की 81 वा शतक हासिल किया और इसके साथ वो डॉन ब्रॅडमन के टेस्ट में 29 शतक से आगे निकल गए ये विराट के टेस्ट करियर का 30 वा शतक था, जो की उन्होंने टीम की ज़रूरत को समझते हुए सिर्फ 143 गेंदों में हासिल किया |

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनो का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल कर पाना शुरू से ही मुश्किल लग रहा था | तीसरे दिन पुरे समय गेंदबाज़ी और फील्डिंग करके थके हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों को जब आखिरके 20 मिनटों में बल्लेबाज़ी करना पड़ा तो वो इसके लिए तैयार नहीं थे | ऐसेमे भारत की रणनीति काम कर गयी और उस 20 मिनट के खेल में ही भारत ने 4.2 ओवर कर के 12 रनो पे ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट्स ले लिए |

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पारी में, भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3 -3 विकेट्स लिए और वाशिंगटन सुन्दर भी 2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | अपना डेब्यू मैच खेल रहे नितीश रेड्डी भी 1 विकेट लेकर अपना योगदान दिया, इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों पारियों में अपनी छाप छोड़ी, पहली पारी में उन्होंने 59 गेंदों पे 41 रन किये तो दूसरी पारी में 27 गेंदों में 38 रन स्कोर किये |

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 238 रनो पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने ये मैच 295 रनो से जीत लिया | ऑस्ट्रेलिआई सरज़मीं पर रनो के अंतर से भारत की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है | जसप्रीत बुमराह 8 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

Hardik Pandya Rises to No. 1 in T20I All-Rounder Charts, Tilak Varma Among Top Batters | हार्दिक पांड्या ने फिर से हासिल किया T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान, तिलक वर्मा टॉप 10 में पहुंचे |

रनो के अंतर से भारत की ऑस्ट्रेलिया में 5 सबसे बड़े टेस्ट जीत की लिस्ट :

Winning MarginVenueStart Date
295 RunsOptus (Perth)22 November 2024
222 RunsMelbourne30 December 1977
137 RunsMelbourne26 December 2018
72 RunsWACA16 January 2008
59 RunsMelbourne7 February 1981

 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |