भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस समय सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के मैचों में आग उगल रहा है |

रहाणे ने 7 मैचों में 170 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 432 रन स्कोर किये और इन् मैचो में उन्होंने 19 छक्के और 41 चौके भी लगाए |

प्री क्वार्टर, क्वार्टर और सेमि फाइनल मुक़ाबले में उन्होंने 180 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 95,84 और 98 रन स्कोर कर दिए |

ये सारे ही स्कोर्स उन्होंने बल्लेबाज़ी में ओपनिंग करते हुए बनाये और तीन बार वो प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए |

पहले 3 मैचों में  रहाणे ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की और उसमे भी 2 मैचों में उन्होंने हाफ सेंचुरी स्कोर की |

अजिंक्य रहाणे इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम का हिस्सा होंगे |

मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें उनके 1.5 करोड़ के बेस प्राइज पे अपने टीम में शामिल किया |

हो सकता है की रहाणे 2025 आईपीएल में कोलकाता की कप्तानी करते भी दिख सकते है |