महिला क्रिकेट को मिलेंगे टी 20 के नए चैंपियंस। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 6 बार की टी 20 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री ले ली और दूसरे सेमि फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड ने 1 बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज की टीम को काफी करीबी मुक़ाबले में 8 रन से हरा दिया। अब 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और न्यू ज़ीलैण्ड के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमों ने पहले कभी टी 20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, इसका मतलब की 20 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मैच में नयी टीम चैंपियन बनेगी।
न्यू ज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यू ज़ीलैण्ड ने शुरुवात से ही अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखी थी। लेकिन न्यू ज़ीलैण्ड के 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज जब 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन बना चुकी थी और मैच न्यू ज़ीलैण्ड के पक्ष में नज़र आ रहा था की तभी सोलहवा ओवर करने आयी ली ताहुहु के एक ही ओवर में वेस्ट इंडीज के डिआंड्रा डोटिन ने 3 छक्के लगा दिए और उस एक ही ओवर में 23 रन स्कोर कर दिए और वेस्ट इंडीज की खेल में वापसी कराई लेकिन वो अगले ही ओवर में मेलि कर्र की गेंद पर कैच आउट हो गयी और इस विकेट गिरने के साथ ही वेस्ट इंडीज की उम्मीदें भी ख़तम हो गयी। न्यू ज़ीलैण्ड की ईडन कार्सन 29 रन खर्च कर 3 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रही। इस वर्ल्ड कप में शारजाह के मैदान की कहानी तो ख़तम हुई लेकिन अब फाइनल होगा दुबई के मैदान में जिसके लिए न्यू ज़ीलैण्ड की टीम भिड़ेगी साउथ अफ्रीका के खिलाफ।