गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GG VS DC) आखरी दो ओवर का रोमांच : आखरी 2 ओवर में जब जीत के लिए 16 रनो की ज़रूरत थी, तब 19 वा ओवर करने आयी शिखा पांडेय की पहली पांच गेंदों पर मात्र 3 रन आते है, और आखरी सात गेंदों में 13 रनो की आवश्यकता होती है | लेकिन आखिर के ओवर में ज़्यादा रन नहीं छोड़े जा सकते थे टारगेट तक पहुंचने के लिए | तभी शिखा पांडेय की आखरी गेंद पर, अपने दूसरे ही गेंद का समाना कर रही काशवी गौतम ने ऑफ स्टंप के लाइन पर फुलर लेंथ की गेंद को मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया |
इस छक्के से पुरे मैच का समीकरण बदल गया अब गुजरात जायंट्स को जीत के लिए अंतिम ओवर में मात्र 7 रन की ज़रूरत थी, और आखरी ओवर के पहली गेंद पर हरलीन देओल ने चौका लगाकर, जीत के रास्ते को और आसान कर दिया | तीसरे गेंद पर दो रन दौड़ कर गुजरात ने 7 मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल की |
हरलीन देओल रही जीत की नायिका : हरलीन देओल गुजरात के जीत की नायिका रही, उन्होंने 49 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली | इसमें उनका साथ दिया बेथ मुनि (44), कप्तान एश्ली गार्डनर (22) और डिआंड्रा डॉटिन (24) ने अंत में काशवी गौतम के एक छक्के ने गुजरात जायंट्स के जीत को और आसान कर दिया | हरलीन ने अपने पारी में 9 चौका और एक छक्का लगाया | एश्ली गार्डनर और डिआंड्रा डॉटिन के बल्ले से दो दो छक्के आये |
जेस जॉनसेन सूए शिखा पांडेय के नाम दो दो विकेट्स रहे और मिन्नू मानी के हाथ एक सफलता आयी |
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की पारी में, मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने 9 ओवर में 83 रन की पार्टनरशिप की थी | मेग लैनिंग 92 रन स्कोर कर आउट हुई, तो शेफाली वर्मा 27 गेंदों में 40 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठी | इनकी इस पारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर 177 स्कोर किये |
हरलीन देओल अपने 70 रन के नाबाद पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रही |
अब गुजरात जायंट्स का आखरी मैच 10 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा, और जीतने वाली टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेगी | दिल्ली पर गुजरात की जीत से UP वॉरियर्स का WPL 2025 का सफर खत्म हुआ, हाला की वो 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने आखरी मैच में जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे |
Harleen’s Heroics Power #GG 🤩
For her match-winning 7⃣0⃣*(49), Harleen Deol is adjudged the Player of the Match 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/8MkGSWGeOK#TATAWPL | #GGvDC | @Giant_Cricket | @imharleenDeol pic.twitter.com/HwNkAxHPrk
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2025
ये भी पढ़ें : मैट हेनरी इंज्युरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से हो सकते है बाहर |