मेगा ऑक्शन में कई खिलाडियों को मिली नयी टीम : आईपीएल के मेगा ऑक्शन के चलते कई खिलाडी अपने पुराने टीम से अलग हो नए टीम में शामिल हुए, इनमे से कुछ है मोहम्मद सिराज जो 7 साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने के बाद अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे | जोस बटलर भी 7 साल राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके है और अब गुजरात टाइटंस में खलेंगे |
कुछ पुराने खिलाडियों का साथ छूटना और नए टीम में जाना ये कितना मुश्किल होता है, संजू सेमसन बताते है |
स्टार स्पोर्ट्स पे एपिसोड करते हुए जब होस्ट ने संजू सेमसन से पूछा की इस आईपीएल सीजन में फिर कुछ खिलाडियों का गुड बाय हुआ जैसे की जोस बटलर का, इस्पे आगे वो सवाल करते हुए पूछते है की कितना मुश्किल है इस बात को एक्सेप्ट कर पाना जिस बन्दे के साथ इतना खेले अब वो सामने दूसरे टीम से खेलेगा |
आईपीएल सभी के लिए एक मौका लेकर आता है : इसपर संजू जवाब देते हुए कहते है, की आईपीएल एक मौका लेकर आता है , टीम को लीड करने का और सबसे उचे स्तर पे क्रिकेट खेलने का | आईपीएल एक इस बात का अपौरचुनिटी भी देता है की आप करीब दोस्त बना सको |
जोस मेरे बड़े भाई जैसे : संजू आगे अपनी बात करते हुए कहते है, जोस मेरे बहुत करीब दोस्त है | मैंने उनके साथ लगभग सात साल क्रिकेट खेला है | हमारे बैटिंग पार्टनरशिप में भी काफी अंडरस्टैंडिंग दिखती है, हम एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते है | हम हमेशा एक दूसरे से बातें करते रहते है | वो हमेशा मेरे साथ बड़े भाई जैसे रहे है, मुझे कुछ चीज़ को लेके डाउट होता था तो मै उनसे पूछता उनसे बात करता |
जब मै पहली बार कप्तान बना तो जोस बटलर वाइस कप्तान थे, उन्होंने मुझे अच्छा कप्तान बनने में काफी मदद की है | वो हमेशा मुझे मदद करने के लिए आस पास रहे है | उनका हमारे टीम से चले जाना मेरे लिया बहुत मुश्किल और बहुत चुनौती पूर्ण है, मै इस बात को स्वीकार करता हूँ |
हम इंग्लैंड सीरीज में साथ में डिनर कर रहे थे और मैंने उन्हें कहा की मै अब भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा की आप अब आईपीएल में हमारे टीम में नहीं हो | ये सच में हमारे लिए बिलकुल भी आसान बात नहीं है | अगर मुझसे कोई पूछे की आईपीएल में मै क्या बदलना चाहूंगा तो मै यही कहूंगा की ये बंद कर दो की जो तीन साल में आप बोलते हो की प्लेयर छोड़ दो, फिर दूसरा ले आओ |
इसके कई सारे पॉजिटिव साइड्स है, लेकिन ऑन अ पर्सनल साइड (ऑन अ रिलेशन साइड ) हम एक रिश्ते की जोड़ को कमज़ोर कर देते है जो हमे बनाने में इतना समय और साल लगा है | ऐसेमे वो हमारे परिवार का हिस्सा बन जाते है , अब इससे ज़्यादा और क्या कह सकता हूँ मै |
जोस बटलर आईपीएल में 7 साल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, उनका सबसे बेहतरीन सीजन रहा 2022 का जहाँ उन्होंने 57 के एवरेज से 17 पारियों में 863 रन बनाये, इस सीजन में उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाया है |
गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर 2025 के माग ऑक्शन में 15.75 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया |
Sanju Samson opens up about his deep friendship with Jos Buttler and the emotional decision to part ways at Rajasthan Royals.
Watch Superstars full episode Ft. Sanju Samson here 👉 👉 https://t.co/bAjavaPXga#IPLonJioStar 👉 Tata IPL 2025 | Starts 22nd March, 6:30 PM | LIVE on… pic.twitter.com/0NboNCePEE
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 12, 2025
ये भी पढ़ें : मेरे कोच मुझपे बहुत गुस्सा करते थे, रिषभ पंत ने बताया अपने ख़ास शॉर्ट के तैयारी की कहानी |