भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमि फाइनल मुक़ाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी को लेकर जानकारी साझा किया |
प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा अपनी बात रखते हुए कहते है की अगर हम 4 स्पिनर्स खिलाते भी है तो उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाएगा ये ज़रूरी है और अगर 4 स्पिनर्स की ज़रूरत नहीं पड़ी तो वह भी देखा जाएगा | जो चीज़े हमारे लिए काम आनेवाली है हम उस पर ध्यान देंगे |
दुबई में 4 या 5 अलग अलग पिच इस्तेमाल हो रहे है, और सारे ही पिच अलग नेचर के है | हमे खुद नहीं पता की कौनसा पिच कैसा खेलेगा |
रोहित कहते है की हम यहाँ के कंडीशंस को बहुत अच्छे से जानते है और हमे पता है की क्या चीज़े काम करेंगी | हम इस बारे में ज़रूर सोच रहे है की क्या सही कॉम्बिनेशन है सेमि फाइनल में जाने के लिए |
वरुण चक्रवर्ती ने बताया की वह क्या करने की काबिलियत रखते है | अब हमारे ऊपर है सही प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरना है | पोस्ट मैच में मैंने कहा था की वरुण के पास कुछ अलग चीज़ें है और जब वो चीज़े काम करती है तो वो एक अलग बॉलर होते है |
CAPTAIN ROHIT SHARMA. 🗣️
“Dubai isn’t our home ground as well”. 🔥pic.twitter.com/5y4pEjFaGN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
हम कुछ और चीज़ें अस्सेस्स करेंगे खासकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन अप को ध्यान में रख कर | हम ये ज़रूर देख्नेगे की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर क्या बोलिंग ऑप्शन ज़्यादा काम करेंगे | न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ जीत में एक अच्छी बात ये हुई की हमारे मिडल आर्डर को बैटिंग करने का भरपूर टाइम मिला |
न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ गेम हमारे लिए परफेक्ट था, क्युकी इससे हमारे मिडल आर्डर को भी बैटिंग करने का टाइम मिला और साथ ही हमने थोड़ा अपने बोलिंग को भी एक्स्प्लोर किया |
वरुण अपनी गेंदबाज़ी में और ज़्यादा एक्यूरेट हो गए है | पिछले दो तीन सालो में उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला है | वो अपनी गेंदबाज़ी को और अच्छे से समझ पा रहे है | एक्यूरेसी के साथ वरुण ने अपने पेस में भी काफी वेरिएशन लाया है | वरुण जिस तरीके से विकेट ले रहे है, ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है |
कंडीशंस के अनुसार ढाल के खेलना बहुत ज़रूरी है और हमने वही किया | पहले दो मैच में हमने टारगेट चेस किया लेकिन फिर तीसरे मैच में हमे पहले बैटिंग करने का मौका मिला जिसमे हमारे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी अपना अच्छा खेल दिखाया |
अक्सर को हमने पहले ही नंबर पांच पर बैटिंग करने की इंस्ट्रक्शन दी थी | उन्होंने जो सुधर अपने बल्लेबाज़ी में दिखाया वो काफी बेहतर है | रोहित ने अक्सर के टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले हुए पारी को याद किया और कहा की उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया था |
ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक टफ ओप्पोसिशन रहा है | सेमि फाइनल में दोनों टीम पर जीतने का प्रेशर होगा |
CAPTAIN ROHIT SHARMA IS MOTIVATED FOR TOMORROW’S SEMI FINAL. 🇮🇳pic.twitter.com/xgKMofKDRM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025