विदर्भ बनाम केरल की कड़ी टक्कर : नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल की कड़ी टक्कर चालू है | विदर्भ पहले दो बार रणजी के विजेता रह चुके है और पिछली बार वो फाइनल तक पहुंचे थे, केरल 74 साल के रणजी इतिहास में पहली बार फाइनल खेल रहे है |
विदर्भ को मिला पहली पारी का लीड : तीन दिन का खेल पूरा होने पर मैच में विदर्भ की पकड़ अच्छी दिख रही थी क्युकी उन्हें पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिल चुकी थी | दानिश मलेवर के 153 और करून नायर के 86 रन के पारी ने विदर्भ के टोटल को 379 तक पंहुचा दिया जिसके जवाब में केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 98 रन स्कोर करके मोर्चा संभाला लेकिन शतक से मात्र 2 रन के अंतर से चूक गए, आदित्य सरवटे ने 79 रन स्कोर किये और केरल ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाये और 37 रन से पीछे रह गए |
करून नायर ने केरल के उम्मीदों पर फेरा पानी : चौथे दिन केरल के पास ये मौका था की विदर्भ को जल्दी ही ऑल आउट कर चौथी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने आ जाए | और शुरू के 15 मिनट में ऐसा लगा की केरल विदर्भ को कम स्कोर पर रोकने में सफल हो जाएंगे जब उनकी टीम ने विदर्भ के दोनों ओपनर्स को जल्दी ही पवेलियन लौटा दिया और विदर्भ ने 7 रन पे दो विकेट खो दिए | केरल को उम्मीद की किरण दिखी ही थी, की फिर दानिश मलेवर (73) और करून नायर (132*) के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रन की पार्टनरशिप हुई | इस पार्टनरशिप ने मैच को लगभग अब विदर्भ की झोली में दाल दिया है |
With his 9⃣4⃣4⃣th run, Vidarbha’s Yash Rathod becomes the highest run-getter in the 2024-25 #RanjiTrophy season 👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/ht4XcmZBFq
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT News : रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी |
चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक विदर्भ ने 4 विकेट खो कर 249 रन स्कोर किये है, विदर्भ के पास अब 286 रन की टोटल लीड है और मुख्य बात ये है की केरल के जीत के बीच में दीवार बनके खड़े है करून नायर जो अभी 132 नाबाद स्कोर कर खेल रहे है |
कई नयी उपलधियाँ हुई हासिल : करून नायर ने इस डोमेस्टिक सीजन में अपना 9 वा सेंचुरी स्कोर किया, उन्होंने 5 सेंचुरी विजय हज़ारे ट्रॉफी और 4 सेंचुरी रणजी ट्रॉफी में स्कोर किया और साथ ही 6 हाफ सेंचुरी भी स्कोर किया | विदर्भ के ही यश राठोड 2024 -25 के रणजी सीजन के हाईएस्ट रन स्कोरर बन गए वो मध्य प्रदेश के शुभम शर्मा के 943 रन से आगे निकल गए | हर्ष दुबे रणजी के एक सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट्स लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, उन्होंने इस रणजी सीजन में 69 विकेट्स पुरे कर लिए |
मैच ड्रॉ होने पर कैसे होगा विजेता का फैसला : दोनों टीमें जीत के लिए पूरा दम ख़म लगा रहे है, लेकिन क्या आप जानते है अगर मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और मैच ड्रॉ होता है तो ऐसेमे विजेता का फैसला कैसे होगा | नियम के अनुसार मैच ड्रॉ होने पर, पहली पारी में लीड लेने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है |
💯 for Karun Nair 👏
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It’s his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/9MvZSHKKMY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 ENG VS SA : एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी ने तोडा दम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 179 पर सिमटी टीम |