पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर एक टेलीविज़न शो ‘हारना मना है’ में एक क्रिकेट फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहते है की नेक्स्ट ईयर तक मेरा मौका बन रहा है, अगर हुआ तो आईपीएल ज़रूर खेलेंगे | और वो अपनी बात आगे करते हुए कहते है की वो विराट कोहली की टीम RCB में खेलना पसंद करेंगे |
मोहम्मद आमिर को जल्दी ही ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जायेगा, जो की उनकी वाईफ ब्रिटिश सिटीजन है, ऐसा होने पर वो आईपीएल का हिस्सा बन सकते है |
दरअसल ये शो पाकिस्तान क्रिकेट मैचेस और उनके परफॉर्मन्स को अनालाइस करते है, जिसपे मोहम्मद आमिर गेस्ट पैनल के तौर पे शो का हिस्सा है | शो के होस्ट ताबिश हाश्मी फैन्स द्वारा ऑनलाइन पूछा गया सवाल लेते है जिसमे एक फैन का सवाल ये होता है की, When will mohammed aamir play ipl ? जिसपर होस्ट ताबिश कहते है की आपके पास तो कागज़ाद सारे है तो आप कबसे खेल रहे है | इसके जवाब में मोहम्मद आमिर कहते है सब ठीक रहा तो अगले साल से खेल सकूंगा |
इसपर होस्ट ताबिश उनसे पाकिस्तान के तरफ से आनेवाले क्रिटिसिज्म को कैसे टैकल कर्नेगे ये पूछते है | जो की आमिर ऑल रेडी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके है |
🚨 MOHAMMAD AMIR 🇬🇧 IN IPL 🚨
– Amir confirms he’ll be eligible to play in the IPL from 2026 👏🏻
👉🏻 Which team do you want to see Mohammad Amir play for in the IPL ?🤔 pic.twitter.com/QL66rGXD2p
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 8, 2025
मुंबई अटैक के बाद से पाकिस्तानी खिलाडियों के आईपीएल में खलेने पर बैन लग गया था लेकिन पाकिस्तान के कितने पूर्व क्रिकेटर्स अब आईपीएल में कमेंटेटर और कोच के तौर पर मौजूद है | उन्होंने इसमें पाकिस्तान के महान वसीम अकरम का एक्सामपल दिया जो कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके है | रमीज़ राजा जो कमेंटरी करते है |
मोहम्मद आमिर ने विराट की तारीफ़ करते हुए कहा की उन्होंने मुझे अपना बैट गिफ्ट किया था, 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप मैच से पहले | उस बैट से मैंने कई अच्छी पैरों भी खेली | विराट हमेशा टैलेंट की कदर करते है |
आमिर ने अपनी इच्छा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलने की जताई | जिसपे अहमद शेह्ज़ाद कहते है की आमिर जैसे बॉलर RCB को आईपीएल टाइटल भी जीता सकते, जो की उनकी टीम में गेंदबाज़ी को लेकर समस्या रही हैम खासकर आखिर के ओवर्स में |
मोहम्मद आमिर वैसे कई सारे टी 20 लीग्स खेल चुके है | इंटरनेशनल लीग टी 20 , कैरिबियन प्रेमिरे लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, वैटलिटी ब्लास्ट और भी कई लीग का हिस्सा रह चुके है मोहम्मद अमीर |
𝗔𝗺𝗶𝗿 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗣𝗹𝗮𝘆 𝗜𝗣𝗟:
Mohammad Amir🗣️
“By next year I will be eligible to play IPL and if I get chance why not.”#MohammadAmir #IPL2025pic.twitter.com/rUdqWHTpuE— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) March 8, 2025
ये भी पढ़ें : भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच फाइनल मैच में कौनसे खिलाडी करेंगे अपने टीम का बेडा पार |