पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में RCB से खेलने की इच्छा जताई |

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर एक टेलीविज़न शो ‘हारना मना है’ में एक क्रिकेट फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहते है की नेक्स्ट ईयर तक मेरा मौका बन रहा है, अगर हुआ तो आईपीएल ज़रूर खेलेंगे | और वो अपनी बात आगे करते हुए कहते है की वो विराट कोहली की टीम RCB में खेलना पसंद करेंगे |

मोहम्मद आमिर को जल्दी ही ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जायेगा, जो की उनकी वाईफ ब्रिटिश सिटीजन है, ऐसा होने पर वो आईपीएल का हिस्सा बन सकते है |

दरअसल ये शो पाकिस्तान क्रिकेट मैचेस और उनके परफॉर्मन्स को अनालाइस करते है, जिसपे मोहम्मद आमिर गेस्ट पैनल के तौर पे शो का हिस्सा है | शो के होस्ट ताबिश हाश्मी फैन्स द्वारा ऑनलाइन पूछा गया सवाल लेते है जिसमे एक फैन का सवाल ये होता है की, When will mohammed aamir play ipl ? जिसपर होस्ट ताबिश कहते है की आपके पास तो कागज़ाद सारे है तो आप कबसे खेल रहे है | इसके जवाब में मोहम्मद आमिर कहते है सब ठीक रहा तो अगले साल से खेल सकूंगा |

इसपर होस्ट ताबिश उनसे पाकिस्तान के तरफ से आनेवाले क्रिटिसिज्म को कैसे टैकल कर्नेगे ये पूछते है | जो की आमिर ऑल रेडी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके है |

मुंबई अटैक के बाद से पाकिस्तानी खिलाडियों के आईपीएल में खलेने पर बैन लग गया था लेकिन पाकिस्तान के कितने पूर्व क्रिकेटर्स अब आईपीएल में कमेंटेटर और कोच के तौर पर मौजूद है | उन्होंने इसमें पाकिस्तान के महान वसीम अकरम का एक्सामपल दिया जो कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके है | रमीज़ राजा जो कमेंटरी करते है |

मोहम्मद आमिर ने विराट की तारीफ़ करते हुए कहा की उन्होंने मुझे अपना बैट गिफ्ट किया था, 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप मैच से पहले | उस बैट से मैंने कई अच्छी पैरों भी खेली | विराट हमेशा टैलेंट की कदर करते है |

आमिर ने अपनी इच्छा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलने की जताई | जिसपे अहमद शेह्ज़ाद कहते है की आमिर जैसे बॉलर RCB को आईपीएल टाइटल भी जीता सकते, जो की उनकी टीम में गेंदबाज़ी को लेकर समस्या रही हैम खासकर आखिर के ओवर्स में |

मोहम्मद आमिर वैसे कई सारे टी 20 लीग्स खेल चुके है | इंटरनेशनल लीग टी 20 , कैरिबियन प्रेमिरे लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, वैटलिटी ब्लास्ट और भी कई लीग का हिस्सा रह चुके है मोहम्मद अमीर |

ये भी पढ़ें : भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच फाइनल मैच में कौनसे खिलाडी करेंगे अपने टीम का बेडा पार |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |