मैट हेनरी इंज्युरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से हो सकते है बाहर |

मैट हेनरी को कंधे में लगी थी चोट : साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में सेमि फाइनल मैच खेलते समय, हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ते हुए मैट हेनरी डाइव लगाने पर अपने कंधे पर गिरे जिससे वो तुरंत ही काफी असहज दिखे | हालांकि वो कुछ समय बाद गेंदबाज़ी करने भी और फील्डिंग करते समय दोबारा अपनी फुर्ती भी दिखाई |

मैच के बाद कप्तान मिचेल सेंटनेर ने फाइनल के लिए मैट हेनरी के अवेलेबिलिटी को लेकर काफी सकारात्मकता दिखाई और उनके स्ट्राइक गेंदबाज़ है, मैट हेनरी इस ICC चैंपियंस टॉफी के हाईएस्ट विकेट टेकर है उन्होंने अब तक 10 विकेट्स लिए है |

मैट हेनरी का फाइनल खेलना अनिश्चित : ईएसपिऍन क्रिकइंफो के मुताबिक न्यूज़ीलैण्ड के कोच गैरी स्टेड ने मैट हेनरी के फिटनेस को लेकर कोई क्लियर स्टेटस न होने की बात कर रहे है | फाइनल मैच शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का समय है, और ऐसेमे न्यूज़ीलैण्ड के कोच और कप्तान आशावादी है की मैट हेनरी फाइनल के लिए फिट रहेंगे |

“मुझे लगता है, हमारे नजरिए से सकारात्मक बात यह है कि वह वापस आकर गेंदबाजी कर पाए,” स्टेड ने कहा। “हमने उनकी कुछ स्कैनिंग करवाई है, और हम उन्हें इस मैच में खेलने का पूरा मौका देना चाहेंगे।

“लेकिन इस समय स्थिति अभी भी थोड़ी अनिश्चित है।”

मैट हेनरी ने लीग स्टेज भारत के खिलाफ काफी बढियाँ गेंदबाज़ी की थी, उन्होंने मात्र 8 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट्स लिए थे | उनके विकेट्स में शुभमन गिल, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े बल्लेबाज़ थे |

अगर मैट हेनरी नहीं खेल पाते है तो ऐसेमे न्यूज़ीलैण्ड जैकब डफ्फी को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे, जो की दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है | इन्होने अबतक 11 ODI मैचेस खेले है जिसमे ये 19 विकेट्स लेने में कामयाब हुए | जैकब डफ्फी ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कराची में ट्राई सीरीज के दौरान 14 फेब्रुअरी को आखरी मैच खेला था | उसमे इन्होने 48 रन देकर एक विकेट लिया था |

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड 9 मार्च को फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे |

ये भी पढ़ें : बेन स्टोक्स को मिल सकता है ODI में कप्तानी का मौका, ECB के मैनेजर रॉब की का बयान |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |