मैट हेनरी को कंधे में लगी थी चोट : साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में सेमि फाइनल मैच खेलते समय, हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ते हुए मैट हेनरी डाइव लगाने पर अपने कंधे पर गिरे जिससे वो तुरंत ही काफी असहज दिखे | हालांकि वो कुछ समय बाद गेंदबाज़ी करने भी और फील्डिंग करते समय दोबारा अपनी फुर्ती भी दिखाई |
मैच के बाद कप्तान मिचेल सेंटनेर ने फाइनल के लिए मैट हेनरी के अवेलेबिलिटी को लेकर काफी सकारात्मकता दिखाई और उनके स्ट्राइक गेंदबाज़ है, मैट हेनरी इस ICC चैंपियंस टॉफी के हाईएस्ट विकेट टेकर है उन्होंने अब तक 10 विकेट्स लिए है |
मैट हेनरी का फाइनल खेलना अनिश्चित : ईएसपिऍन क्रिकइंफो के मुताबिक न्यूज़ीलैण्ड के कोच गैरी स्टेड ने मैट हेनरी के फिटनेस को लेकर कोई क्लियर स्टेटस न होने की बात कर रहे है | फाइनल मैच शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का समय है, और ऐसेमे न्यूज़ीलैण्ड के कोच और कप्तान आशावादी है की मैट हेनरी फाइनल के लिए फिट रहेंगे |
“मुझे लगता है, हमारे नजरिए से सकारात्मक बात यह है कि वह वापस आकर गेंदबाजी कर पाए,” स्टेड ने कहा। “हमने उनकी कुछ स्कैनिंग करवाई है, और हम उन्हें इस मैच में खेलने का पूरा मौका देना चाहेंगे।
“लेकिन इस समय स्थिति अभी भी थोड़ी अनिश्चित है।”
मैट हेनरी ने लीग स्टेज भारत के खिलाफ काफी बढियाँ गेंदबाज़ी की थी, उन्होंने मात्र 8 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट्स लिए थे | उनके विकेट्स में शुभमन गिल, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े बल्लेबाज़ थे |
अगर मैट हेनरी नहीं खेल पाते है तो ऐसेमे न्यूज़ीलैण्ड जैकब डफ्फी को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे, जो की दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है | इन्होने अबतक 11 ODI मैचेस खेले है जिसमे ये 19 विकेट्स लेने में कामयाब हुए | जैकब डफ्फी ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कराची में ट्राई सीरीज के दौरान 14 फेब्रुअरी को आखरी मैच खेला था | उसमे इन्होने 48 रन देकर एक विकेट लिया था |
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड 9 मार्च को फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे |
Matt Henry, the leading wicket-taker in the ongoing edition of the #ChampionsTrophy, could be unavailable for the final owing to the shoulder injury he picked up during the semi-final https://t.co/mQ6LAmaJHm pic.twitter.com/CVvmMO7D8L
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
ये भी पढ़ें : बेन स्टोक्स को मिल सकता है ODI में कप्तानी का मौका, ECB के मैनेजर रॉब की का बयान |