साउथ अफ्रीका मास्टर्स का सफर हुआ ख़तम : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज मैच में मिले हार से साउथ अफ्रीकी टीम अब आधिकारिक तौर पर लीग से बाहर हो गए | अब सेमि फाइनल की जंग में श्रीलंका, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज होंगे |
साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स मैच हाइलाइट्स : साउथ अफ्रीका मास्टर्स को वेस्ट इंडीज के सामने 29 रन से हार का सामना करना पड़ा | टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए, साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ गार्नेट क्रुगेर और मखाया नटिनी ने दो दो विकेट्स लिए और मैक लॉरेन के नाम एक विकेट रहा, लेकिन उनका कोई भी गेंदबाज़ वेस्ट इंडीज के लेंडल सिम्मोंस को रोकने में कामयाब नहीं हो पाया |
लेंडल सिम्मोंस ने खेली शतकीय पारी : लेंडल सिम्मोंस ने मात्र 59 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 13 चौके लगाए | आखिरकार मखाया नटिनी उन्हें बोल्ड करने में कामयाब हुए, लेकिन तब तक वो काफी नुक्सान कर चुके थे | चाडविक वॉल्टन ने पारी के अंत में 12 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाये, इसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए | इसके चलते वेस्ट इंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 200 जा पंहुचा |
तेज़ शुरुवात के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई : 201 के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवि ने तेज़ शुरुवात की और मात्र 16 गेंदों में 44 रन की पारी खेलकर वो सुलैमान बेन का शिकार हुए | अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए और साउथ अफ्रीका ने 47 रन पर अपना पहला विकेट खोया |
कप्तान जैक कैलिस ने 45 और जैक रुडोल्फ ने 39 रन की पारी खेल, लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन पारी के अंत में लगातार गिरते विकेट्स ने साउथ अफ्रीका का काम मुश्किल कर दिया और पुरे 20 ओवर खेल वो 8 विकेट खोकर सिर्फ 171 ही बना सके |
रवि रामपॉल बने गेम चेंजर : लक्ष्य तक पहुंचने में साउथ अफ्रीका के लिए मुख्य बाधा बने रबी रामपॉल जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट्स हासिल किये | 17 वा ओवर करते हुए रवि रामपॉल ने एक ही ओवर में तीन विकेट्स लेकर मैच को पुरे तरह वेस्ट इंडीज के पाले में डाल दिया | उनका ये ओवर गेम चेंजर साबित हुआ | हासिम अमला और जैक कैलिस का विकेट लेकर इन्होने साउथ अफ्रीका को पुरे तरीके से बैकफुट पर ढकेल दिया | रवि रामपॉल अपनी शानदार गेंदबाज़ी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
अब सेमि फाइनल की जंग : इस हार से साउथ अफ्रीका मास्टर्स आधिकारिक तौर पे IML लीग से बाहर हुए, हालांकि उन्हें पुरे सीजन में सिर्फ एक ही जीत मिली | दूसरी तरफ आज इंग्लैंड मास्टर्स का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से है, एक तरफ इस मुक़ाबले से ये पता चलना है की सेमि फाइनल में कौनसी टीम किसके खिलाफ खेलेगी तो दूसरे तरफ इंग्लैंड जो की पहले ही एलिमिनेट हो चुके है, वो कम से कम एक मैच जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश में होंगे |
12 मार्च : इंग्लैंड मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : 7 : 30 PM (IST)
𝐒𝐓𝐎𝐏 𝐓𝐇𝐄 𝐂𝐎𝐔𝐍𝐓! 🛑
Ravi Rampaul rips through the batting lineup with 3️⃣ wickets in an over – 𝐆𝐚𝐦𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞𝐫! 🔥#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/c8vj9k3DVe
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 11, 2025
ये भी पढ़ें : मेरे कोच मुझपे बहुत गुस्सा करते थे, रिषभ पंत ने बताया अपने ख़ास शॉर्ट के तैयारी की कहानी |