जोंटी रोड्स की ज़बरदस्त फील्डिंग : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के मुक़ाबले में एक ऐसा पल आया जिसे देख के दर्शक और कमेंटेटर सभी दांग रह गए |
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 19 वा ओवर करने आये शबलाले के तीसरे गेंद पर शेन वॉटसन एक ज़ोरदार स्ट्रैट ड्राइव लगाते है, जो देखते ही लग रहा था की गेंद चार रन के लिए जा रही है | लेकिन तभी लॉन्ग ऑफ़ से दौड़ते हुए जोंटी रोड्स फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर बॉल फील्ड करते है और एक ही रन पर रोक लेते है, वो अपने टीम के लिए इस एफर्ट से तीन रन बचाते है | 55 की उम्र में जोंटी रोड्स का कमिटमेंट और फिटनेस देख दर्शक दंग रह जाते है और कमेंटेटर्स भी | X (पहले ट्विटर) पर ये क्लिप तेज़ी से वायरल हो रहा और इसे देख 90 के दशक के क्रिकेट प्रेमी अपने पुराने दिन याद कर रहे |
90’s के दशक में मैदानों में, गलियों में जब भी बच्चे क्रिकेट खेलते हुए कोई डाइव लगाकर गेंद पकड़ता तो सब उसे यही कहकर उत्साह बढ़ाते की, वाह ! शाबाश ! हमारे टीम का जोंटी रोड्स |
55 YEAR OLD JONTY RHODES GIVING HIS ALL IN THE FIELD. 🤯 pic.twitter.com/C3bXM4nzXL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2025
मैच हाइलाइट्स : मैच में साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 137 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा | टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया | ओपनिंग करते हुए, शेन वॉटसन और केलम फेर्गुसन ने बहुत ही आक्रामक शुरुवात करते हुए छक्के और चौको की बरसात कर दी |
रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी : केलम फेर्गुसन (85) और शेन वॉटसन नाबाद (122) के बीच 88 गेंदों में 186 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई | शेन वॉटसन ने अपने शतकीय पारी के दौरान, 9 चौके और 9 छक्के लगाए | दूसरी तरफ, केलम फेर्गुसन ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए | ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का सिर्फ एक ही विकेट गिरा और वो भी 15 वे ओवर में जब केलम फेर्गुसन 43 गेंदों में 85 स्कोर कर एल्विरो पेटर्सन की गेंद पर जोंटी रोड्स द्वारा कैच आउट हुए |
केलम फेर्गुसन के आउट होने पर आये, बेन डंक जिन्होंने पिछ्ले मैच में रिकॉर्ड सेंचुरी स्कोर की थी | बेन 16 गेंदों में 3 छक्के और दो चौको की मदद से 34 रन स्कोर कर नाबाद रहे | कप्तान शेन वॉटसन ने 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेली |
𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞 𝐀𝐰𝐚𝐢𝐭𝐬! ⚡🤩#AustraliaMasters put 2️⃣6️⃣0️⃣ runs on the board! 💪 Can #SouthAfricaMasters pull off a stunning chase? 👇💬#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/d8vKOruslx
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 7, 2025
साउथ अफ्रीकी पारी 123 पर सिमटी : जहाँ बल्लेबाज़ी इतनी आसान दिख रही थी, दूसरी पारी में वो पूरी तरीके से बदल गयी | साउथ अफ्रीका मास्टर्स प्रति गेंद के हिसाब से स्कोर करने में भी संघर्ष करते हुए नज़र आये | उनके रेगुलर विकेट्स गिरते रहे और पूरी टीम मात्र 17 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गए |
हाशिम अमला 30 रन स्कोर कर साउथ अफ्रीकी टीम के सर्वाधिक स्कोरर रहे | रिचर्ड लेवि (22) और एल्विरो पेटर्सन (28) स्कोर किये |
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेन लॉफलिन ने 3 विकेट्स लिए, ज़ेवियर डोहर्टी और ब्राइस मैक गेन के नाम 2 -2 विकेट्स रहे | नैथन कुल्टेर नील और नैथन रेर्डों को भी एक एक सफलता मिली |
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बल्लेबाज़ों का ज़बरदस्त फॉर्म : शेन वॉटसन लगातार दो मैचों में शतक लगा चुके है, उन्होंने भारतीय मास्टर्स के खिलाफ 5 मार्च को 52 गेंदों में नाबाद 110 रन स्कोर किये थे | 7 मार्च को फिर साउथ अफ्रीकी मास्टर्स के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रन स्कोर कर दिए | पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बल्लेबाज़ों ने 3 शतक जड़ दिए है |
पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स अब भारतीय मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के पीछे तीसरे नंबर पर है | जबकि साउथ अफ्रीका मास्टर्स अब पांचवे नंबर पर ही है, उन्हें अब तक 4 में से 1 मैच में जीत मिली है | ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 4 में से दो मैच जीत चुके है | जबकि भारतीय मास्टर्स और श्रीलंकाई मास्टर्स 3 मैच जीतकर पहले और दूसरे नंबर पर है |
1️⃣3️⃣7️⃣ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐨 𝐑𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡! 🔥🙌
A match for the books as #AustraliaMasters secure their 2️⃣nd consecutive win over #SouthAfricaMasters by 137 runs! #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/Q9LUy0VUM3
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 7, 2025
ये भी पढ़ें : मैट हेनरी इंज्युरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से हो सकते है बाहर |