सचिन के बल्ले ने बरसाए रन : ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के 270 के टारगेट को चेस करते हुए, भारतीय लेजेंड सचिन तेंदुलकर अपने पुरे आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में छक्के और चौकों की बरसात कर देते है | भारतीय मास्टर्स के पारी में सचिन तेंदुलकर एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने इतना बड़ा टारगेट चेस करते हुए अर्धशतक स्कोर किया | उन्होंने 33 गेंदों में 64 रन स्कोर किये |
नहीं मिला दूसरे बल्लेबाज़ों का साथ : सचिन को दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला | हालांकि पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 58 रन जोड़े गए लेकिन फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और भारत ने 90 पे 3 विकेट्स खो दिए |
सचिन ने अपने पारी के दौरान 4 छक्के और 7 चौके लगाए | उनकी इस पारी का अंत ज़ेवियर डोहर्टी के गेंद पर हुआ, जो आगे चलकर मैच में 5 विकेट्स लेते है | सचिन के बाद भारतीय पारी के दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे युसूफ पठान जिन्होंने 15 गेंदों में 25 रन स्कोर किये | कोई अन्य बल्लेबाज़ ज़्यादा स्कोर नहीं कर सका और भारतीय पारी 20 ओवर में 174 पर ऑल आउट हो गयी |
ज़ेवियर डोहर्टी के फिरकी में फसे भारतीय मास्टर्स : ज़ेवियर डोहर्टी भारतीय मास्टर्स के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे और उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 5 विकेट्स लिए | बेन हिल्फेनहाउस, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैक गेन, डेनियल क्रिस्चियन और मैथन रयर्डों के नाम एक – एक विकेट रहे |
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का तूफ़ान : इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स के पारी में छक्के और चौको का तूफ़ान आया और ऑस्ट्रेलिया ने मात्र एक विकेट खोकर 269 रन बना दिए | इसमें कप्तान शेन वाटसन ने 52 गेंदों में 110 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे इन्होने 7 छक्के और 12 चौके लगाए | लेकिन इससे बड़ा तुफान आया बेन डंक के बल्ले से जिन्होंने 53 गेंदों में 132 रन ठोक दिए | इन्होने 10 छक्के और 12 चौके लगाए |
शेन वॉटसन और बेन डंक के नाबाद रिकॉर्ड पार्टनरशिप : बेन डंक (132) और शेन वॉटसन (110) के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 गेंदों में रिकॉर्ड 236 रनो की नाबाद पार्टनरशिप हुई |
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 97 रन से मैच जीत गए और बेन डंक प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में, भारतीय लेजेंड्स तो अब भी 4 में से 3 मैच जीत कर 6 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है | ऑस्ट्रेलियाई मास्टर्स की ये पहली जीत थी, अब 3 में से एक मैच में जीत हासिल कर वो अब चौथे नंबर पर आए गए |
इस लीग में प्रत्येक टीम के 5 मैचेस होने है | 8 मार्च को भारतीय मास्टर्स वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना लीग स्टेज का आखरी मैच खेलेंगे |
𝐓𝐡𝐚𝐭’𝐬 𝐡𝐨𝐰 𝐲𝐨𝐮 𝐝𝐨 𝐢𝐭! 😎
𝙎𝙖𝙘𝙝𝙞𝙣 𝙩𝙞𝙣𝙜𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙥𝙞𝙣𝙚𝙨 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙩𝙝𝙖𝙩 𝙨𝙞𝙜𝙣𝙖𝙩𝙪𝙧𝙚 𝙨𝙩𝙧𝙖𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙨𝙞𝙭! 🚀✨#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/A11weJAGox
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025