शुभमन गिल ने लिया ट्रैविस हेड का कैच : भारतीय गेंदबाज़ी में बदलाव के तौर पे 9 वा ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही गेंदपर सबसे बड़ा विकेट लिया और ट्रैविस हेड को 39 के निजी स्कोर पे शुभमन गिल द्वारा लॉन्ग ऑफ़ पे कैच आउट कराया | इस समय ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन पर अपना दूसरा विकेट खोया |
कैच को लेकर हुआ विवाद : कुछ समय बाद शुभमन गिल के इस कैच को लेकर कुछ कमैंट्स आते है जिसमे इस कैच को इन्कम्प्लीट बताया जाता है | मतलब की कैच पर पूरा कंटोल होने से पहले शुभमन गिल ने गेंद को आगे अंपायर के तरफ फेक दिया और उन्होंने ज़्यादा समय गेंद को पकडे नहीं रखा |
कैच को लेकर पूरा फैसला ऑन फील्ड अंपायर करते है, और अगर उन्हें इस कैच में गिल के नियंत्रण को लेकर कोई सवाल नहीं तो मैटर यहाँ ख़तम होता है |
कुछ समय बाद अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने शुभमन गिल से इस बारे में बात की और उन्हें समझाया की कुछ समय कैच कम्पलीट करने तक गेंद को हाथ में रखना ज़रूरी है |
ऐसा बहुत ही कम हुआ है की ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ बड़े मैच में बड़ा स्कोर करने से चूक जाए | ट्रैविस हेड 32 गेंदों में 39 रन बना चुके थे और फिर एक बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन तभी रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई, अपने दूसरे ही गेंद पर उनको ट्रैविस बड़ा शॉर्ट खेलने के लिए आगे बढ़ते है पर वो गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाते और मिस हिट कर बैठते है, जिसे लॉन्ग ऑफ पे बाएं तरफ दौड़ते हुए शुभमन गिल कैच करते है |
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से दो बल्लेबाज़ों ने हाफ सेंचुरी स्कोर किया, एक तो खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली लेकिन 36 के स्कोर पे उनका एक कॉट एंड बोल्ड वाला मौका मोहम्म्द शमी से छूट गया और अक्सर पटेल की गेंद एक बार स्टंप पे लगी लेकिन बेल्स स्टंप से नहीं छूटे |
एलेक्स कैरी ने 61 रन स्कोर किये और फिर दूसरा तरुण लेते समय श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो से रन आउट |
ऑस्ट्रेलिया की पारी 264 पर 49 .3 ओवर में ऑल आउट हो गयी | भारत को जीत के लिए 265 स्कोर करने है |
Shubman Gill gets a warning from the umpire for releasing the ball too quickly after taking Travis Head’s catch 🤯👀#AUSvIND #ChampionsTrophy #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/ILok3abZ7s
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025