आकाश चोपड़ा ने बताया कौनसी चीज़ें तय करेंगी मैच का नतीजा : भारत के पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले एनालिसिस करते है उन् फैक्टर्स की जो मैच पे गहरा प्रभाव डाल सकती है | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है सेमि फाइनल मुक़ाबला |
पहला फैक्टर : आकाश चोपड़ा तीन चीज़ें ऐसी बताते है जो मैच के नतीजे पर असर करेंगे, सबसे पहला फैक्टर है भारत के 4 स्पिनर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी | भारतीय टीम के पास इस समय 4 फ्रंट लाइन स्पिनर्स है, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्सर पटेल और वरुण चक्रवर्ती | दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए अब तक ज़्यादा मददगार रही है, इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में |
हालांकि मैच हमेशा अलग पिच पर ही खेला गया है और रोहित शर्मा ने भी बारे में प्रेस कांफ्रेंस में ही बता दिया की अलग पिच पर मैच होता है, जिसके नेचर के बारे में हमे पहले से कुछ नहीं पता होता है यहाँ 4 से 5 अलग अलग पिच है |
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा की दोनों पारियों में स्पिनर्स को मदद मिलेगी | ऐसेमे भारत के 4 स्पिनर्स क्या ऑस्ट्रेलिया के इन फॉर्म बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ेंगे | ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी जैसे बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए स्पिन का चलना बहुत ज़रूरी होगा |
भारतीय टीम की ताकत स्पिन है और ऑस्ट्रेलिया की ताकत बल्लेबाज़ी है |
दूसरा फैक्टर : मैच का दूसरा फोकस पॉइंट होगा रोहित शर्मा और विराट कोहली के परफॉरमेंस पे, दोनों ही बड़े प्लेयर है और बड़े मैच में सीनियर प्लेयर होने के नाते इनसे ज़्यादा उम्मीदें रहती है | न्यूज़ीलैण्ड के सामने दोनों बड़ा स्कोर करने से चूक गए थे | रोहित ने 15 और विराट ने 11 स्कोर किये थे | लेकिन अब इस नॉक आउट मैच में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी | पिछले वर्ल्ड कप में 2023 नवंबर 19 के हार की टीस अभी भी है |
मैच का तीसरा फोकस पॉइंट ये है की क्या भारतीय गेंदबाज़ ट्रैविस हेड को जल्दी आउट कर सकेंगे | ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ दो बड़े फाइनल्स अच्छी पारी खेली है एक तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जो 2023 को 7 से 11 जून को ओवल के मैदान में खेला गया था और उसमे ट्रैविस हेड ने पहली पारी में 163 रन स्कोर किया था और भारत को शुरू में ही बैकफुट पर डाल दिया था | भारत वो मैच 209 रन से हार गयी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी |
2023 ODI फाइनल में 241 चेस करते हुए, ट्रैविस हेड ने फिर 137 रन स्कोर किये और ऑस्ट्रेलिया ने 241 का टारगेट 7 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया |
तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा के अनुसार ये तीन चीज़ें मैच के नतीजे पे गहरा असर डालेंगी |
With spinners set to play a decisive role, Rohit & Kohli ready to dominate, and Travis Head posing a big challenge, #AakashChopra breaks down the key battles in the #ToughestRivalry! #ChampionsTrophyOnJioStar Semi-Final 1 👉 #INDvAUS | TODAY, 1:30 PM on Star Sports 1, Star… pic.twitter.com/afoaIPUI3n
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025