ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयिंग 11 में दो बदलाव किये है और भारत उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर रहे है जो न्यूज़ीलैण्ड के सामने थे | टॉस ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है और इन्होने पहले बल्लेबाज़ी करनी पसंद की है | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक नै पिच तैयार है सेमि फाइनल के लिए |
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैट शॉर्ट के जगह कूपर कोनोली खेलेंगे | 21 वर्षीय कूपर कोनोली बैटिंग ऑल राउंडर है और ये लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ी करते है | ODI में ये अभी सिर्फ तीन ही मैच खेले है | ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे बदलाव में, स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघ को खिलाया है, ये एक लेग ब्रेक गेंदबाज़ है, इंटरनेशनल ODI में इन्हे भी ज़्यादा नहीं सिर्फ 3 मैच का अनुभव है |
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) – ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली (मैट शॉर्ट की जगह), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, तनवीर संघा (स्पेन्सर जॉनसन की जगह), एडम ज़म्पा।
भारत ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है और वो 4 स्पिनर के ही साथ सेमि फाइनल खेल रहे है |
भारत (अपरिवर्तित एकादश) – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पिच रिपोर्ट: माइकल एथरटन और रमीज राजा मैदान के किनारे मौजूद हैं। एथरटन बताते हैं कि मौसम ज्यादा गर्म नहीं है और हल्की हवा बह रही है। साथ ही अच्छी खबर देते हैं कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। वह मैदान के आयामों की जानकारी देते हुए कहते हैं कि स्क्वेयर की तरफ बाउंड्री 69 मीटर और 62 मीटर है, जबकि सीधी हिट 77 मीटर की है।
वह आगे बताते हैं कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में यह पिच अब तक इस्तेमाल नहीं हुई है और यह काफी सपाट नजर आ रही है। पिच सूखी है और इसमें कुछ दरारें भी दिख रही हैं, लेकिन फिर भी बल्लेबाजी के लायक लग रही है।
रमीज राजा इसमें जोड़ते हैं कि पिच में स्पिनर्स को मदद मिलेगी और यह स्पिनर्स के लिए अच्छी दिख रही है। वह यह भी मानते हैं कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। उनकी राय में, पहले बल्लेबाजी करना बेहतर फैसला रहेगा।
Ricky Ponting believes India have the advantage over Australia in their #ChampionsTrophy semi-final 👀
More 👉 https://t.co/s9Uzliooqm pic.twitter.com/jTMG1jJWaU
— ICC (@ICC) March 4, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 IND VS AUS : भारतीय टीम के चार स्पिनर्स क्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी पर भारी पड़ेंगे |