ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान से मैच हारकर जब इंग्लैंड के ICC चैंपियंस ट्रॉफी का सफर ख़त्म हुआ तब काफी दबाव में चलते हुए कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया |
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जोस बटलर आखरी बार कप्तानी करने आये और इस मैच में इंग्लैंड को अपनी लाच बचाने की लड़ाई लड़नी थी और इंग्लैंड क्रिकेट फैन्स ये उम्मीद लगाए बैठे थे की चैंपियंस ट्रॉफी से तो बाहर हो गए लेकिन अब वो घायल शेर की तरह साउथ अफ्रीका पर वार करेंगे लेकिन हुआ इसके उलटे ही, इंग्लैंड के टीम में जीतने वाला मनोबल दिखा ही नहीं |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम को मार्को जनसेन, विआन मुल्डेर और केशव महाराज के गेंदों का सामना करना था | साउथ अफ्रीका की ये गेंदबाज़ी तिकड़ी, अंग्रेजी बल्लेबाज़ों पर ऐसे हावी हुए की पूरी टीम मात्र 39 वे ओवर में 179 स्कोर करके ऑल आउट हो गए |
ये भी पढ़ें : ICC CT News : रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी |
180 का टारगेट चेस करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज़ों को बिल्कुल भी कोई परेशानी नहीं हुई | रैसी वैन डेर डसेन (72*), हेनरिक क्लासेन (64) और रायन रिकेलटन (27) की पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 30 वे ओवर की पहली गेंद पर तीन विकेट खोकर 181 स्कोर कर दिए और मैच अपने नाम कर लिया |
7 विकेट्स और 125 गेंद बाकी रहते साउथ अफ्रीका ने ये टारगेट हासिल किया | इंग्लैंड के तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट्स और आदिल रशीद ने एक विकेट लिया | मार्को जनसेन 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
मैच के बाद बात करते हुए जोस बटलर ने कहा की हमारे टीम का खेल बहुत ही निराशा जनक रहा | ये पिच थोड़ी स्लो थी, बेन डकेट और जो रुट ने मैच में टीम की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे वो भी इसी वजह से की हमारा कोई बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहा और टीम टोटल को आगे नहीं ले जा पा रहा |
ये ही हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रहे है | उन्हें खुद इस बारे में सोच कर हैरानी होती है, की कैसे सारे बल्लेबाज़ एक ही बार आउट ऑफ़ फॉर्म हो गए और इस वजह से हमारे मुताबिक नतीजे नहीं मिल पाए |
ये समय है हमारे लिए और कड़ी मेहनत करने का और ये अंदर और बाहर सभी के लिए एक मौका लेकर आया है की हम मिलकर इस टीम के रिबिल्डिंग प्रोसेस में जुट जाएँ |
South Africa and Australia 🔝 Group B as they head into the #ChampionsTrophy semis unbeaten 💥
Read more ➡️ https://t.co/kgBGk3K3YX pic.twitter.com/1BSsPlOrBy
— ICC (@ICC) March 1, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT News : रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी |