ICC चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज से ही बाहर हो जाने पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपना कप्तानी पद छोड़ने का फैसला ले लिया, लेकिन अपनी लाच बचाने के लिए इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका से जीतना था अब ये भी उनके बहुत मुश्किल लग रहा है | कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में टॉस इंग्लैंड के ही नाम रहा और उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला बिल्कुल उनके खिलाफ साबित हुआ जब उनकी टीम 39 वे ओवर के दूसरे गेंद पर 179 स्कोर कर के ऑल आउट हो गए |
अफ्रीकी गेंदबाज़ मार्को जनसेन का तूफ़ान ऐसा आया की इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाज़ सातवे ओवर में 37 रन के टीम स्कोर पे ही पवेलियन लौट गए | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार सेंचुरी स्कोर करने वाले बेन डकेट मात्र 24 रन स्कोर कर, जनसेन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए |
चौथे विकेट के लिए जो रुट और हैरी ब्रूक के बीच 62 रन की छोटी पार्टनरशिप हुई , लेकिन स्पिन के आगमन ने ये पार्टनरशिप भी तोड़ दी और केशव महाराज ने हैरी ब्रूक को 19 के स्कोर पर आउट किया | जो रुट 37 स्कोर कर विआन मुल्डेर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए |

कप्तान जोस बटलर मात्र 21 ही रन बना सके | जोफ्रा आर्चर ने पारी के अंत में कुइछ रन बटोरने की कोशिश की लेकिन उन्हें उसमे ज़्यादा सफलता नहीं मिली और वो भी 25 रन ही स्कोर कर सके |
इंग्लैंड की पूरी पारी 179 पर सिमट गई, इसमें मार्को जनसेन और विआन मुल्डेर ने 3 -3 विकेट्स लिए | केशव महाराज के नाम दो विकेट्स रहे और लुंगी नगदी और कागिसो रबाडा को एक एक सफलताएं मिली |
अब इंग्लैंड के गेंदबाज़ो के सामने बड़ी चुनौती है की अफ़्रीकी टीम को 179 से पहले रोकने की | जोस बटलर के कप्तानी पद छोड़ने से इंग्लैंड टीम की मैनेजमेंट को एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी जो टीम की ज़िम्मेदारियों को निभाएं और कहीं पर भी, किसी भी कंडीशंस में जीतने वाली टीम बनाएं |
England’s batting woes continued as they registered the lowest score in the #ChampionsTrophy 2025😬#ChampionsTrophy # SAvENG ✍️:https://t.co/6ppCgdfPpj pic.twitter.com/RgkBgADRpV
— ICC (@ICC) March 1, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT News : रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी