दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूज़ीलेंड को 4 विकेट और 6 गेंद बाकी रहते हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और ऐसा करनेवाले भारत पहली टीम बन गए |
पुरे टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाडियों ने अपने पेरोफॉमेन्स से रिकॉर्ड कायम किये | फाइनल मैच होने पर ICC ने इस चैंपियंस ट्रॉफी का 12 सदस्य वाला टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट डिक्लेर किया, इस टीम में 6 भारतीय, 4 न्यूज़ीलैण्ड के और 2 अफगानी खिलाडी है |
भारत के तरफ से इसमें, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और अक्सर पटेल है |
न्यूज़ीलैण्ड के तरफ से इसमें रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनेर (कप्तान) और मैट हेनरी है |
अफगानी खिलाडियों में इब्राहिम जादरान और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई है |
विराट कोहली ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 54.5 के एवरेज से 218 रन बनाये | भारत ने अपने 5 मैचों में 4 मैच में सफलता पूर्वक टारगेट चेस किया, जिसमे चेस मास्टर विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा |
श्रेयस अय्यर ने 48 .6 के एवरेज से 243 रन स्कोर किये, जिसमे उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए | दुबई के मुश्किल हालातों में इन्होने भारीतय टीम के मिडल ऑर्डर को हमेशा संभाले रखा |
के एल राहुल ने अपने विकेट कीपिंग से ही नहीं बल्कि अपने बल्लेबाज़ी से भी टीम को मज़बूती दी | उन्होंने हमेशा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एक अच्छे फिनिशर का रोल निभाया और चनौतीपूर्ण माहौल में भी उन्होंने पारी डगमगाने नहीं दी |
भारतीय टीम के ICC टूर्नामेंट में बड़ा परफॉर्म करने वाले खिलाडी मोहम्मद शमी ने 9 विकेट्स लिए जिसमे बांग्लादेश के खिलाफ एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है | इसमें इनका एवरेज 25 .8 और इकॉनमी 5 .68 की रही |
भारतीय टीम का सबसे बड़ा दांव जो उन्हें ट्रॉफी जीतने में काम आया वो है मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्थी का प्लेइंग 11 में होना, फेब्रुअरी में ही इंग्लैंड के सामने इन्होने अपने ODI करियर का डेब्यू किया और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता बन गए | इन्होने 3 मैचों में 9 विकेट्स लिए और सिर्फ 15.1 का एवरेज और 4.53 का इनका इकॉनमी रहा |
अक्सर पटेल के स्कूल राउंड परफॉरमेंस ने उन्हें ICC के टीम में 12th खिलाडी की जगह दी, उन्होंने 5 विकेट्स तो लिए ही साथ ही 109 रन भी बनाये और दो कैच भी पकडे |
रचिन रविंद्र ने कुल 251 रन बनाये जिसमे उन्होंने 2 शतक लगाए और 62 .75 का उनका एवरेज रहा, न्यूज़ीलैण्ड के कामयाबी के वो मुख्य स्तम्भ बने |
अफ़ग़ानिस्तान के इब्राहीमन जादरान ने 216 रन बनाये, 72 के एवरेज से, जिसमे उन्होंने एक रिकॉर्ड शतक लगाया और इंग्लैंड के सामने 177 रन स्कोर किये जो की किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी का हाईएस्ट स्कोर है |
ग्लेन फिलिप्स, अपने उत्कृष्ट फील्डिंग से सामने वाले टीम के पसीने तो छुड़ाते ही है लेकिन बल्लेबाज़ी में भी वो तूफानी पारी खेलने में माहिर है | उन्होंने इस टूर्नामेंट में 59 के एवरेज से 177 रन स्कोर किये और 5 कैच भी पकडे |
अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, ने कमाल का ऑल राउंड परफॉरमेंस दिखाया और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए 42 के एवरेज से उन्होंने 126 रन स्कोर किये और गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट्स भी लिए |
मिचेल सेंटनेर ICC टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट के कप्तान भी है, इन्होने अपनी गेंदबाज़ी से विरोधियों को हमेशा फसाये रखा | इन्होने 9 विकेट्स अपने नाम किये और इनकी इकॉनमी 4 .80 की तो एवरेज 26 .6 की रही |
चोट के चलते दुर्भाग्यवश मैट हेनरी फाइनल नहीं खले पाए, लेकिन अपनी फाइनल तक पहुंचने में उनका बड़ा रोल रहा, उन्होंने 10 विकेट्स लिए और पुरे टूर्नामेंट में उनका एवरेज सबसे बढियाँ रहा, जो की 16 .7 का है |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट : रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, मिचेल सेंटनेर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्सर पटेल |
The much-awaited Champions Trophy Team of the Tournament is here 🤩
A look at the stars who made it ➡ https://t.co/83j5aSeDyA pic.twitter.com/g6o2hESn2V
— ICC (@ICC) March 10, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : हैरी ब्रूक पर आईपीएल से नाम वापस लेने की वजह से लग सकता है दो साल का बैन |