ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा जहाँ वो ऑस्ट्रेलिया,अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ्रीका से मैच हार गए और सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए |
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर कप्तान जोस बटलर ने कॅप्टेन्सी छोड़ दी अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ODI टीम के लिए नए कप्तान की खोज में लगे है | बेन स्टोक्स अपना रिटायरमेंट वापस लेते हुए 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ODI नहीं खेले है और हैमस्ट्रिंग इंज्युरी के चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस कर गए |
इसी बारे में बात करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजर रॉब की स्काई स्पॉर्ट्स क्रिकेट से ODI में कप्तान अप्पोइंट करने के प्रक्रिया को लेकर बात करते हुए कहते है, “हम हर एक विकल्प के बारे में सोचना चाहते है और ये भी देखेंगे की क्या चीज़ का कैसा प्रभाव होता है और बेन स्टोक्स एक सबसे बढियाँ कप्तान रहे है हम उन्हें भी ODI कॅप्टेन्सी के लिए कंसीडर कर रहे है” |
“ODI कॅप्टेन्सी के दौड़ में बेन स्टोक्स का नाम कंसीडर न करना एक बहुत बड़ी गलती होगी | बेन स्टोक्स भी टीम के कॅप्टेन्सी के लिए एक अच्छा विकल्प है | हम एक बेस्ट कप्तान की खोज करना चाहते है, और इस फैसले में हम जल्दबाज़ी नहीं दिखाना चाहते है | कोई ऐसा खिलाडी जो खेल को अच्छे से आगे ले जा सके” |
ये भी पढ़ें : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच फाइनल में दो युवाओं पर होगी सबकी नज़र, होगी कड़ी टक्कर |
बेन स्टोक्स ने टेस्ट टीम में कप्तानी करते हुए इंग्लैंड को 22 जीत दिलाई है, जबकि 12 मैच में हार का सामान करना पड़ा है |
“हम कप्तान अप्पोइंट करने के लिए थोड़ा समय ले सकते है , हम अपने प्लान के मुताबिक ही ये तय करेंगे और इसके लिए हमने और भी कुछ खिलाडियों के नाम को लेकर चर्चा की है जैसे फील सॉल्ट, लिअम लिविंग्सटन, हैरी ब्रूक और भी कई खिलाडी है, जिनके नाम पर चर्चाएं चल रही है | हमारे पास कई विकल्प है, हमे अब बस समय देकर ये तय करना होगा की इनमे कौन ऐसा है जो इस ज़िम्मेदारी को निभा सके” |
अपनी बात आगे करते हुए रॉब की कहते है की, “ऐसा भी हो सकता है की 50 ओवर और टी 20 के कप्तान अलग हो, क्युकी अगर हम इस चीज़ को देखते है तो जान सकते है की 50 ओवर और टेस्ट क्रिकेट में कम अंतर है या दोनों फॉर्मेट करीब है, लेकिन टी 20 बहुत अलग है | इसके लिए वो भारतीय टीम का उदहारण देते हुए कहते है की, भारतीय टीम में इस समय सारे यंग खिलाडी ही टी 20 खेल रहे है | लेकिन भारत के टेस्ट खिलाडी ही ODI फॉर्मेट में भी अच्छा खेल रहे है |
यही हमारे साथ भी है, और हमारे दो सबसे बढियाँ बल्लेबाज़ है बेन डकेट और जो रुट |
Could Ben Stokes be considered for England ODI captaincy? Rob Key says “nothing is off the table” 🗣️ pic.twitter.com/mBpOC1o5Vm
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 7, 2025
ये भी पढ़ें : भारतीय टीम के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर कही बड़ी बात |