रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मुक़ाबले में गुजरात ने 6 विकेट और 21 गेंदे बाकी रहते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पे जीत हासिल की | ये जीत गुजरात के लिए बहुत ज़रूरी थी, क्युकी इससे पहले तक के खेले हुए 4 मुक़ाबलों में उन्हें सिर्फ एक ही जीत मिली थी, अगर वो ये मैच हार जाते तो WPL में उनकी आगे की राह बहुत कठिन हो जाती | लेकिन अब इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने 5 में से दो मुक़ाबले जीत लिए हाला की अब भी वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तीसरे पोजीशन पे आ गए है और तीन टीमें अब दो जीत के साथ 4 पॉइंट्स पे है RCB , UP वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स जबकि दो टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स तीन जीत हासिल कर चुके है और उनके 6 पॉइंट है |
मैच हाइलाइट्स : गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में, टॉस गुजरात के नाम रहा और पहले RCB को बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला | RCB की शुरुवात बेहद ख़राब रही स्मृति मंधाना अपने बल्लेबाज़ी में बहुत स्ट्रगल करते हुए दिखी उन्होंने 20 गेंदों में 10 रन स्कोर किये | डैनी व्याट हॉज 4 और एलिस पैरी बिना खता खोले आउट हुई | रघवी बिष्ट ने 22 और कनिका आहूजा ने 33 रन स्कोर किये | जॉर्जिया वरेहम 20 रन स्कोर कर नॉट आउट रही | किम गार्थ ने 14 रन बनाये |
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy Final Vidarbh VS Kerala : 21 वर्षीय दानिश मलेवर का बल्ला रणजी फाइनल में खूब गरजा |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार गिरते विकेटों के कारण 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सके | डिआंड्रा डॉटिन और तनूजा कँवर ने 2 -2 विकेट्स लिए | एश्ली गार्डनर और काशवी गौतम के नाम एक एक सफलताएं रही |
गुजरात जायंट्स का जब रन चेस शुरू हुआ तो RCB की प्रमुख गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर ने शुरुवाती 2 विकेट्स लेकर RCB के खेमे में थोड़ी उम्मीद ज़रूर जगाई थी, लेकिन एश्ली गार्डनर (58) और फेबे लीचफील्ड 30 रन के नाबाद पारी ने गुजरात जायंट्स को आसानी से 21 गेंदे बाकी रहते लक्ष्य तक पंहुचा दिया |
एश्ली गार्डनर प्लेयर ऑफ़ द मैच रही उन्होंने 31 गेंदों में 58 रन स्कोर किये और एक विकेट भी उनके नाम रहा |
आज पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला पहले नंबर की टीम मुंबई इंडियंस से होना है |
Captain Ashleigh Shines Again 🙌
For her impactful performance, #GG skipper Ashleigh Gardner is adjudged the Player of the Match 🫡👏#TATAWPL | #RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/nQT8kEjb0A
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
ये भी पढ़ें : अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के लिए सचिन का डेढ़ साल पुराना मैसेज क्यों हो रहा फिर वायरल |