RCB ने रिकॉर्ड टारगेट चेस किया : WPL (विमेंस प्रीमियर लीग) 2025 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स के द्वारा सेट किये गए 201 रन के रिकॉर्ड टारगेट को रिचा घोष के 27 गेंदों में 64 रन के तेज़ पारी के चलते RCB ने 9 गेंद बाकी रहते टारगेट चेस कर लिया |
डिफेंडिंग चैंपियंस RCB का जलवा : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स WPL के तीसरे सीजन की शुरुवात डिफेंडिंग चैंपियंस RCB ने बहुत ही धमाकेदार तरीके से किया है | मैच वड़ोदरा के कौटम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा था जो की गुजरात जायंट्स का होम ग्राउंड है , लेकिन टॉस के समय ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने फैन्स का सपोर्ट देखकर यही कहा की ये हमारा होम ग्राउंड लग रहा है |
एश्ली गार्डनर की ज़बरदस्त पारी : टॉस तो RCB के नाम रहा, लेकिन पहले बल्लेबाज़ी का मौका गुजरात जायंट्स का था और बेथ मूनी (56) ने एक ज़बरदस्त शुरुवात दी और उनके अच्छे शुरुवात को आगे बढ़ाते हुए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आयी एश्ली गार्डनर (79) रन स्कोर कए जिसमे उन्होंने मात्र 37 गेंदों का सामना किया, उनकी इस पारी में 8 छक्के और 3 चौके आये | डिआंड्रा डॉटिन ने 13 गेंदों में 25 रन स्कोर किये और सिमरन शेख ने 5 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 रन बनाये | गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट्स खोकर 201 रन बनाये |
रेणुका सिंह की कमाल गेंदबाज़ी : रेणुका सिंह RCB के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रही, उन्होंने इतने हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में भी अपने 4 ओवर में मात्र 25 रन्स देकर 2 विकेट्स लिए | कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेरहम और प्रेमा रावत के नाम एक एक सलफलताएँ रही |
ये भी पढ़ें : Pak VS NZ Highlights : ट्राई नेशन फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात |
RCB के ख़राब शुरुवात और एलिस पेरी का प्रयास : 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने का मतलब था की, WPL के इतिहास हाईएस्ट रन चेस का रिकॉर्ड बनाना | RCB की शुरुवात अच्छी नहीं रही और मात्र 14 रन के टीम स्कोर पे दोनों ओपनर्स स्मृति मंधाना (9) और डैनी व्याट (4) स्कोर करके आउट हो गए | एलिस पेरी (57) और राघवी बीस्ट (25) ने पारी को संभाला और 11 वे ओवर में 100 रन तक पंहुचा दिया |
Game. Set. And Match. 🤌🏻#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2025 #GGvRCB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 14, 2025
रिचा घोष की पारी ने पलट दिया मैच : तीसरे विकेट के लिए अच्छे 86 रन के पार्टनरशिप के बाद एलिस पेरी और राघवी बीस्ट ने 10 गेंदों के अंतराल में अपने विकेट्स गवा दिए और RCB का स्कोर 12 .2 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन था | RCB को 46 गेंदों में अभी जीत के लिए 93 रन चाहिए थे, ज़रूरी रन रेट 12 .50 पार कर चूका था | ऐसेमे बल्लेबाज़ी करने आयी रिचा घोष और उन्होंने अपने तूफानी बल्लेबाज़ी से मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया , 13 ओवर बाद जो मैच लग रहा था की गुजरात जायंट्स आसानी से जीत जाएंगे वो रिचा घोष के बल्लेबाज़ी के चलते हार गए |
रिचा घोष ने 27 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौके लगाकर 64 रन स्कोर कर दिए और इसमें उनका साथ दिया कनिका आहूजा ने जिन्होंने मात्र 13 गेंदों में 30 रन की पारी खेली उन्होंने अपने पारी के दौरान 4 चौके लगाए |
एश्ली गार्डनर ने एक बढियाँ ऑल राउंड परफॉर्मन्स देते हुए पहले तो बल्ले से 79 रन स्कोर किये और फिर गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट्स लिए | डिआंड्रा डॉटिन और सयाली सतघरे के नाम एक एक सफलताएं रही |
RCB ने 4 विकेट्स खोकर और 9 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया और डिफेंडिंग चैंपियंस होने की पहचान भी दे दी |
रिचा घोष अपने 27 गेंदों में 64 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी | ये पारी रिचा घास के WPL करियर का हाईएस्ट स्कोर है |
Super Richa with the super awards for a phenomenal performance. 🔥
No words would do justice for your brilliance, champion. 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2025 #GGvRCB pic.twitter.com/eXFisf8HxA
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 15, 2025
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना, शाहीन अफरीदी समेत तीन को सजा |