प्रिया मिश्रा के लगातार दो विकेट्स से पलटी बाज़ी : गुजरात जायंट्स के प्रिया मिश्रा और काशवी गौतम की सटीक गेंदबाज़ी ने UP वारियर्स के बल्लेबाज़ों को खुलकर स्कोर करने से रोके रखा | मैच का सबसे बड़ा मोमेंट रहा UP वारियर्स के पारी का 11 वा ओवर जो प्रिया मिश्रा कर रही थी, इस ओवर से पहले UP वारियर्स का स्कोर 10 ओवर में 73 रन था और कप्तान दीप्ति शर्मा का साथ देने के लिए तहलीआ मैक ग्राथ क्रिस पर आयी और अपने तीसरे ही गेंद पर प्रिया मिश्रा ने उन्हें शून्य के स्कोर पे एलबीडबल्यू आउट कर दिया, जो की पहले देखने पर लग रहा था की बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा है, लेकिन टीवी अंपायर ने कई फ्रेम चेक करने के बाद इसे आउट करार दिया |
इसी ओवर के पांचवे गेंद पर प्रिया मिश्रा ने ग्रेस हैरिस को क्लीन बोल्ड कर दिया जो की अपने पहले ही गेंद पर चौका लगा चुकी थी | अब UP वारियर्स का स्कोर 78 रन पे पांच विकेट हो गया था | UP वारियर्स को सबसे बड़ा झटका लगा जब कप्तान दीप्ति शर्मा भी प्रिया मिश्रा का शिकार बनी, वो 39 रन स्कोर करके प्रिया मिश्रा के आखरी ओवर के पाचंवे गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गयी |
Wickets ✅
Runs ✅
Outstanding catch ✅#GG skipper Ash Gardner wins the Player of the Match award for her commanding all-round show 🫡Scorecard ▶ https://t.co/KpTdz5nl8D#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/i8owZcnK4t
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
किरन नवगिरे ने अच्छी शुरुवात के बाद विकेट गवाया : इससे पहले ओपनिंग करते हुए किरन नवगिरे ने 8 गेंदों में 15 रन बनाये जिसमे उन्होंने 3 चौके लगाए लेकिन फिर वो डिआंड्रा डॉटिन के गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गयी | UP वारियर्स की पारी 9 विकेट खोकर 143 पर थम गयी | इसमें उन्हें सबसे बड़ा नुक्डान पहुंचाया प्रिया मिश्रा ने जिन्होंने 25 रन देकर तीन बड़े विकेट्स लिए | काशवी गौतम बहुत ही किफायती रही और अपने 4 ओवर में उन्होंने मात्र 15 रन दिए और एक भी लिया | डिआंड्रा डॉटिन और एश्ली गार्डनर के नाम दो दो विकेट्स रहे |
पांचवे विकेट की नाबाद पार्टनरशिप : 144 का पीछा करते हुए, गुजरात जायंट्स की शुरुवात बेहद ख़राब रही और मात्र 2 रन पे उन्होंने अपने दो विकेट्स खो दिए | तीसरे विकेट्स के लिए लॉरा वोल्वार्ड्ट (22) और कप्तान एश्ली गार्डनर (52) के बीच 55 रन की साझेदारी हुई | एश्ली गार्डनर ने अपना WPL करियर का चौथा अर्धशतक स्कोर किया और फिर वो तहलीअ मैक ग्राथ की गेंद पर कैच आउट हो गयी | गुजरात जायंट्स ने अपना चौथा विकेट 86 के स्कोर पर खोया और फिर पांचवे विकेट के लिए हरलीन देओल (34*) और डिआंड्रा डॉटिन (33*) के बीच 58 रन की नाबाद मैच विनिंग पार्टनरशिप हुई | गुजरात जायंट्स ने 4 खोकर 12 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की |
इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट के साथ अपना खाता खोला, हाला की उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था | एश्ली गार्डनर अपने शानदार ऑल राउंड परफॉरमेंस के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रही, उन्होंने पहले तो गेंदबाज़ी करते हुए 39 रन देकर दो विकेट्स लिए और फिर बल्लेबाज़ी में 52 रन स्कोर किये |
The defending champions @RCBTweets are placed at the 🔝 of the points table after match 3️⃣ 💪
Which position is your favourite team at? 🤔#TATAWPL pic.twitter.com/wNJfu914KR
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
ये बी पढ़ें : ZIM VS IRE 2nd ODI : कर्टिस कैम्फर और पॉल स्टिर्लिंग रहे आयरलैंड जीत के हीरो, सीरीज अब बराबरी पर |