अन्नाबेल सदरलैंड ने निभाई अहम भूमिका : अन्नाबेल सदरलैंड दिल्ली के जीत की मुख्य नायिका रही उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट्स लिए और फिर बल्लेबाज़ी में भी 35 गेंदों में 41 रन स्कोर करके नाबाद रही |
UP वारियर्स के पहले जीत की तलाश जारी : WPL 2025 में अपने पहले जीत की तलाश करते UP वारियर्स को अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा और उनका आगे का सफर और मुश्किल होता जा रहा है | दिल्ली कैपिटल्स और UP वारियर्स के बीच खेला गया WPL का छटवे मैच का नतीजा अंतिम ओवर के पांचवे गेंद पर आया और एक गेंद शेष रहते दिल्ली कैपिटल्स ने UP वारियर्स द्वारा सेट किये गए 167 के लक्ष्य को 3 विकेट्स खोकर हासिल किया |
किरण नवगिरे की तूफानी शुरुवात : टॉस दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा और कप्तान मेग लैनिंग ने फील्डिंग करने का फैसला लिया | UP वारियर्स की शुरुवात अच्छी रही और पॉवरप्ले में ही उन्होंने 66 रन स्कोर कर लिए | किरण नवगिरे ने काफी आक्रामक शैली की बल्लेबाज़ी की और मात्र 27 गेंदों में 51 रन स्कोर कर दिए, जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए | किरण नवगिरे के साथ ओपनिंग करते हुए वृंदा दिनेश ने 15 गेंदों में 16 रन की पारी खेली और पॉवरप्ले के आखरी ओवर के पांचवे गेंद पर वो अन्नबलि सदरलैंड का शिकार हुई |
UP वारियर्स अच्छी शुरुवात के बाद लड़खड़ाई : कप्तान दीप्ति शर्मा (7) और तहलिया मैक ग्राथ (1) रन स्कोर करके पवेलियन लौट गए | किरण नवगिरे द्वारा दिए गए अच्छी शुरुवात को मिडिल ऑर्डर भुनाने में न कामयाब रहा | बिना कोई विकेट खोये 66 रन्स स्कोर करने वाले UP वारियर्स ने अगले 4 ओवर में 16 रन पे 4 विकेट्स खो दिए और दसवे ओवर में उनका स्कोर 4 विकेट खोकर 82 हुआ |
शिनेल हेनरी और श्वेता सेहरावत ने पारी को संभाला : UP वारियर्स के इस पारी को और गिरने से संभाला श्वेता सेहरावत (37) और शिनेल हेनरी जिन्होंने मात्र 15 गेंदों में 33 रन स्कोर किये और UP वारियर्स के पारी को एक अच्छी अंत दी | इसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए | उन्हीके साथ श्वेता सेहरावत ने भी 33 गेंदों में 37 रन स्कोर किये |
UP वारियर्स की पारी 7 विकेट के नुक्सान पर 166 स्कोर करने में कामयाब रही, लेकिन ये स्कोर न काफी साबित हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स ने इसे 19 .5 ओवर में हासिल कर लिया |
Off-side Goddess 👑pic.twitter.com/pzWOo0wNf3
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 19, 2025
मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा के ओपनिंग जोड़ी का कमाल : मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले 40 गेंदों में 65 रन स्कोर कर दिए और ओपनिंग विकेट की ये साझेदारी उनके जीत की नीव बनी | शैफाली वर्मा 16 गेंदों में 26 रन स्कोर करके सातवे ओवर की पांचवी गेंद पर दीप्ति शर्मा का शिकार हुई | मेग लैनिंग ने अपनी पारी को जारी रखा और उन्होंने 49 गेंदों में 69 रन स्कोर किये , इसमें उन्होंने 12 चौके लगाए | जेमिमा रोड्रिग्स शून्य पर आउट हुई, लेकिन फिर बल्लेबाज़ी करने आयी अन्नाबेल सदरलैंड ने 35 गेंदों में 41 नाबाद रन स्कोर किये और उनके साथ मरीज़ेन कैप भी 17 गेंदों में 29 रन स्कोर करके नाबाद रही |
आखरी ओवर का रोमांच : रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया जब, दिल्ली को जीत के लिए आखरी ओवर में 11 रन की ज़रूरत थी और ऐसेमे तहलिया मैक ग्राथ के दूसरे और तीसरे गेंद पर अनाबेल सदरलैंड चौका लगा देती है | आखरी तीन गेंद पर अब सिर्फ 2 रन की ज़रूरत होती है, चौथे गेंद पर लॉन्ग ऑन के तरफ खेलकर अन्नवेल सदरलैंड एक रन पूरा कर लेती है और स्ट्राइक मरीज़ेन कैप के पास होता है की मैक ग्राथ की शॉर्ट लेंथ गेंद पर मिड ऑन पर खेलकर एक तेज़ सिंगल लेने की कोशिश कामयाब होती है जिसपे रन आउट किया जा सकता था, अगर मैक ग्राथ थ्रो कलेक्ट कर लेती तो |
अन्नाबेल सदरलैंड 26 रन देकर 2 विकेट्स और फिर बल्लेबाज़ी में नाबाद 41 रन स्कोर करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच रही |
पॉइंट्स टेबल : दिल्ली कैप्टिकल्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल की और 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए | दलेही कैपिटल्स की ये तीसरे मैच में दूसरी जीत थी, इनसे ऊपर पॉइंट्स टेबल में डिफेंडिंग चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जिन्होंने 2 मैच में दोनों ही जीते है | मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के नाम एक एक जीत है, तो UP वारियर्स को अब अपने बचे जीत हासिल करनी पड़ेगी लीग आगे क्वालीफाई करने के लिए | दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की दूसरी जीत |
Last-over thriller. Win. AGAIN 🥵 pic.twitter.com/VHiARps782
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 19, 2025