सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की शानदार जीत : सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मुक़ाबले में जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर लगातार तीसरे फाइनल के तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है | अब 6 फेब्रुअरी को पार्ल रॉयल्स और सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के बीच दूसरा क्वालीफ़ायर मैच होगा और ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल मैच में MI कैप्टाउन के साथ भिड़ेगी | इससे पहले MI कैप्टाउन ने क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में पार्ल रॉयल्स को 39 रन से हराकर, पहली बार SA20 फाइनल में जगह बनायीं है |
SA20 का फाइनल मुक़ाबला 8 फेब्रुअरी को खेला जाना है, जिसके लिए एक फाइनलिस्ट है MI कैप्टाउन और दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला आज पार्ल रॉयल्स और सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के विजेता से होगा |
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप बनाम जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स एलिमिनेटर मैच हाइलाइट्स : टॉस जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स के नाम रहा और उन्होंने सनराइज़र्स ईस्टर्न केप को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया | सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की शुरुवात अच्छी रही और पहले तीन ओवर में ही स्कोर 40 पार कर गया | लेकिन फिर अगले 30 रन के अंदर उन्होंने अपने 4 विकेट्स खो दिए | डेविड बेदिन्ग्हम ने अच्छी शुरुवात करते हुए 14 गेंदों में 27 रन बनाये | लगातार विकेट्स गिरने के बाद कप्तान ऐडेन मारक्रम ने पारी संभाली और अंत तक वॉइस पर डटे रहे |
ऐडेन मारक्रम शो : ऐडेन मारक्रम ने 40 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली | ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रन बनाये और मार्को जनसेन ने पारी के अंत में 12 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया जिसके चलते सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की पारी 6 विकेट खोकर 184 तक पहुंच पायी |
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng ODI : वरुन चक्रवर्ती भारतीय ODI स्क्वाड में शामिल, टीम के साथ प्रैक्टिस करते नज़र आये |
उम्र की न कोई सीमा : जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स के 45 वर्षीय इमरान ताहिर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने अपने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट्स लिए | लुथो सिपंला जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स के सबसे मेहेंगे गेंदबाज़ साबित हुए, उनके 4 ओवर में 72 रन स्कोर किये गए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली | हार्डस विजोएन के नाम 2 विकेट्स रहे | मोईन अली और महीश तीक्षणा भी 1-1 विकेट लेने में सफल हुए |
लगातार विकेट्स से धीमी पड़ी पारी : 185 के लक्ष्य को चेस करते हुए सुपर किंग्स की शुरुवात अच्छी रही 4 ओवर में बिना किसी नुक्सान के 40 रन स्कोर कर चुके थे | लेकिन तभी अगले 22 रन के अंदर उन्होंने अपने 3 विकेट्स खो दिए | उनके रन स्कोर करने की गति मध्य वर्ष में कम हो गयी और ज़रूरी रन रे बढ़ता गया | उनके सर्वाधिक स्कोरर रहे जॉनी बेयरस्टो जिन्होंने 17 गेंदों में 37 रन बनाये | डिवॉन कन्वय ने भी 30 रन की पारी खेली |
सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन ही बना सके और सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने 32 रन से मैच अपने नाम कर लिया और लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने से अब सिर्फ एक कदम दूर है |
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के लिए क्रैग ओवरटन, लिअम डॉसन और ओटनील बार्टमन ने दो -दो सफलताएं हासिल की | मार्को जनसेन के नाम एक विकेट रहा |
ऐडेन मारक्रम 40 गेंदों में अपने शानदार 62 रन के नाबाद पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | बिना एक दिन के गैप के इन्हे एक और महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेलना है, जो इन्हे SA 20 के इतिहास सबसे सफल टीम बना देगा |
A complete team effort to take us into Q2 💪 pic.twitter.com/rkCE4fEkJs
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) February 5, 2025
ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंज्युरी के चलते पैट कमिंस हुए बाहर |