SA20 सनराइज़र्स ईस्टर्न केप बनाम पार्ल रॉयल्स : सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में पार्ल रॉयल्स को 4 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हराकर, सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने लगातार तीसरी बार SA20 फाइनल में जगह बनायीं | इससे पहले SA20 के दो सीजन हुए है, और दोनों ही सीजन के विजेता सनराइज़र्स ईस्टर्न केप है | वो तीसरी बार भी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे, दूसरी तरफ उनके सामने फाइनल में MI कैप्टाउन है, जो पिछले दोनों सीजन में आखरी नंबर के टीम थे |
टोनी डे ज़ोरज़ी की मैच विनिंग पारी : सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के लिए जीत के नायक रहे टोनी डे ज़ोरज़ी जिन्होंने 49 गेंदों में 78 रन बनाये, इसमें उनका साथ दिया जॉर्डन हरमन ने जो 48 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे और 176 के टारगेट को 4 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया |
पार्ल रॉयल्स की धीमी शुरुवात : धीमी शुरुवात के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पार्ल रॉयल्स के लिए लहुअं डरे प्रेटोरियस ने 41 गेंदों में 59 रन बनाये | तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये रुबिन हरमन ने 3 छक्कों और 8 चौको की मदद से 53 गेंदों में 81 रन बनाकर नाबाद रहे |

फेल हुए दिग्गज बल्लेबाज़ : डेविड मिलर (6) और दिनेश कार्तिक (2) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए | पारी के अंत में एन्डील फेहलुकवायो ने 11 गेंदों में 22 रन की पारी खेली जिसके चलते पार्ल रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर 175 रन स्कोर किये |
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के तरफ से क्रैग ओवरटन, मार्को जनसेन, ओटनील बार्टमन और ऐडेन मारक्रम 1 -1 विकेट लेने में कामयाब रहे |
पार्ल रॉयल्स के लिए लहुअं डरे प्रेटोरियस और रुबिन हरमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई |
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के लिए आसान रहा रन चेस : 176 चेस करते हुए सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने 27 रन के स्कोर पे अपना पहला विकेट खोया, जब डेविड बेदिन्ग्हम 9 रन करके आउट हुए | लेकिन फिर टोनी डे ज़ोरज़ी (78) और जॉर्डन हरमन (69) के बीच 11 ओवर में 111 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप हुई | जॉर्डन हरमन (69) रन बनाकर नाबाद रहे, और ये पार्टनरशिप ईस्टर्न केप के लिए 2nd विकेट की हाईएस्ट पार्टनरशिप बन गयी | कप्तान ऐडेन मारक्रम ने 12 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाये और मात्र 2 विकेट खोकर और 4 गेंद बाकी रहते उन्होंने लक्ष्य को हासिल कर लिया |
पार्ल रॉयल्स के तरफ से क्वेना मफाका और दुनिथ वेल्लालागे को 1-1 सफलताएं मिली | टोनी डे ज़ोरज़ी 78 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
मैच के बाद सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के कप्तान ऐडेन मारक्रम ने कहा, मै इस बात से खुश था की हमने उन्हें (पार्ल रॉयल्स ) को 180 से पहले रोक दिया |
SA20 फाइनल की टक्कर : 8 फेब्रुअरी को फाइनल मुक़ाबला सनराइज़र्स ईस्टर्न केप बनाम MI कैप्टाउन के बीच खेला जाएगा | देखने वाली बात ये होगी की, क्या ईस्टर्न केप लगातार तीन बार SA20 ट्रॉफी अपने नाम करेंगे या फिर MI कैप्टाउन पहली ट्रॉफी लिफ्ट करेंगे |
That moment your third consecutive #BetwaySA20Final is secured 🥳 #PRvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/1iaonOb12N
— Betway SA20 (@SA20_League) February 6, 2025
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng 1st ODI : नागपुर ODI में भारत ने इंग्लैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज की |