MI कैप्टाउन की फाइनल में एंट्री : SA20 लीग में MI कैप्टाउन ने क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में पार्ल रॉयल्स को 39 रनो से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनायीं | MI कैप्टाउन के डेलानो पॉटगीटर 17 गेंदों में नाबाद 32 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | मैच एक नो बॉल को लेकर विवादों से भी भरा रहा |
6 फेब्रुअरी को दूसरे फाइनलिस्ट की एंट्री : MI कैप्टाउन के साथ फाइनल में कौन सी टीम होगी, इस बात का फैसला 6 फेब्रुअरी को होगा | हाला की पार्ल रॉयल्स क्वालीफ़ायर मुक़ाबला हार गए, लेकिन वो अभी बाहर नहीं हुए है और फाइनल में जगह बनाने का एक आखरी मौका उन्हें 6 फेब्रुअरी को मिलेगा | एलिमिनेटर मैच सनराइज़र्स ईस्टर्न केप और जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा और उसमे जीतने वाली टीम पार्ल रॉयल्स के साथ भिड़ेगी फाइनल में जगह बनाने के लिए |
MI कैप्टाउन लगातार 2 सीजन से पॉइंट्स टेबल के एकदम बॉटम पर फिनिश कर रहे थे, अब जो की उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है तो वो इस मौके को भुनाने को पूरी कोशिश करेंगे |
मैच हाइलाइट्स : मैच का हाल कुछ ऐसा रहा की, टॉस पार्ल रॉयल्स के नाम रहा और उनके कप्तान डेविड मिलर ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और MI कैप्टाउन के सलामी बल्लेबाज़ों ने बहुत अच्छी शुरुवात दी 9 ओवर में 80 के स्कोर को पार कर दिया | उनका पहला विकेट रैसि वैन देर दुसेन आउट हुए 40 रन की पारी खेलकर |
डेलानो पोटगेटर और डेवल्ड ब्रेविस की पार्टनरशिप : रयान रिकेलटन भी 44 के स्कोर पर आउट हुए, जब टीम का स्कोर था 93 रन | सेदिकुल्लाह अटल बिना खाता खोले आउट हुए | लेकिन जॉर्ज लिंडे के 26 रन और डेलानो पोटगेटर के 32 रन के पारी के चलते MI कैप्टाउन 4 विकेट खोकर 199 तक पहुंच गए | डेलानो पोटगेटर और डेवल्ड ब्रेविस के बीच पांचवे विकेट के लिए 74 की पार्टनरशिप हुई, जो की MI कैप्टाउन की 5 वे विकेट की हाईएस्ट पार्टनरशिप बन गयी |
पार्ल रॉयल्स के लिए दुनिथ वेल्लालागे 2 वीकेस हासिल कर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और बजोर्न फॉर्टुइन और दय्यन गैलियम के हाथ एक एक सफलता लगी |
पार्ल रॉयल्स की ख़राब शुरुवात : 200 के लक्ष्य को चेस करते हुए, पार्ल रॉयल्स की पारी शुरुवात से ही लड़खड़ाती रही और दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर लहुअं डरे प्रेटोरियस 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और पार्ल रॉयल्स ने 21 रन पर अपना पहला विकेट खोया | इसके रेगुलर उनके विकेट्स गिरते रहे और पूरी टीम 160 रन पर आखरी ओवर के 4 तह गेंद पर ऑल आउट हो गए |
पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने सर्वाधिक 45 रन बनाये और दिनेश कार्तिक ने 31 रन जोड़े लेकिन इनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर नहीं कर सका |
MI कैप्टाउन के ट्रेंट बोल्ट, कागिसो रबाडा, कोर्बिन बॉश और रशीद खान ने 2 -2 विकेट्स लिए जॉर्ज लिंडे के नाम एक सफलता रही |
रशीद खान ने एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, टी 20 क्रिकेट में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाे गेंदबाज़ बन गए | उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 631 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 633 विकेट्स ले लिए और अभी ये सिर्फ 26 साल के है |
NO बॉल विवाद : मैच में एक नो बॉल ने विवाद का रूप ले लिया, दरअसल हुआ ये की 16 वा ओवर करते हुए दय्यन गैलियम ने एक फुल टॉस गेंद की जिसे डेवल्ड ब्रेविस डीप स्क्वायर लेग के हाथो में कैच दे बैठे, इस समय डेवल्ड ब्रेविस 16 रन पर थे | अंपायर के रिव्यु ने फुल टॉस गेंद को कमर के ऊपर होने के कारण नो बॉल करार दिया | इसपर पार्ल रॉयल के कप्तान डेविड मिलर गुस्सा हो गए और वो इस मसले को उठाने लगे की बैट्समेन गेंदसे कांटेक्ट के समय पॉपिंग क्रिस से बाहर थे तो ये वैलिड गेंद होनी चाहिए |
नियम भी यही कहते है की बल्लेबाज़ को बैटिंग क्रिस के अंदर और नॉर्मल स्टान्स के हाइट -पर देखा जाना चाहिए और अगर ऐसे में गेंद कमर से ऊपर है तो उसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए | लेकिन डेवल्ड ब्रेविस के मामले में उनका फ्रंट फुट क्रिस के बाहर था और वो थोड़े झुके हुए भी थे | लेकिन अंपायर का डिसिशन ही फाइनल रहा |
गैलियम ने इसके आगे एक और वैस्ट हाई फुल टॉस की जिसके चलते उनका ओवर कैंसल कर दिया गया और उनके ओवर को कंटिन्यू करते हुए मिचेल ओवेन ने 1 .5 ओवर किये जिसमे 29 रन आये और गैलियम के 2.1 ओवर से 28 रन आये |
MI कैप्टाउन की फाइनल में एंट्री |
𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓: MI Cape Town booked their first-ever appearance in a #BetwaySA20Final with a clinical 39-run victory over the Paarl Royals in Qualifier 1 at St George’s Park 🏏
Read More 🔗 https://t.co/cSvufrcz6i#WelcomeToIncredible pic.twitter.com/ydLwz82tfZ
— Betway SA20 (@SA20_League) February 4, 2025
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng ODI : वरुन चक्रवर्ती भारतीय ODI स्क्वाड में शामिल, टीम के साथ प्रैक्टिस करते नज़र आये |