मैथियु ब्रिट्ज़के का ड्रीम ODI डेब्यू : साउथ अफ्रीका के मैथियु ब्रिट्ज़के ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ अपने डेब्यू ODI मैच में ही 150 रन स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया | ODI क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के डी एल हैन्स के नाम था जो उन्होंने 1978 में डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 स्कोर किया था और दूसरे नंबर पर थे अफ़ग़ानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज जिन्होंने 2021 में आयरलैंड के सामने 127 स्कोर किया था |
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वाड में हो सकते है शामिल : अब मैथियु ब्रिट्ज़के ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा प्लस पॉइंट बनकर आये है | हालांकि ये अब तक साउथ अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं है, लेकिन शायद अब हो जाएंगे |
पहले भी तीन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेब्यू ODI में लगा चुके है शतक : मैथियु ब्रिट्ज़के ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए | उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया और 150 रन स्कोर किये | डेब्यू मैच में शतक लगाकर मैथियु ब्रिट्ज़के उस लिस्ट का हिस्सा बन गए जिसमे पहले से तीन साउथ अफ्रीकी खिलाडी है, जो ODI डेब्यू में शतक लगा चुके है | कोलिन इंग्राम ने 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 124 रन स्कोर किये थे | टेम्बा बावुमा ने डेब्यू करते हुए 2016 में आयरलैंड के खिलाफ 113 रन स्कोर किये | रिज़ा हेंड्रिक्स ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 102 रन स्कोर किया था |

मैथियु ब्रिट्ज़के का अनचाहा रिकॉर्ड : डेब्यू ODI मैच में शतक लगाने की खुशियां मैथियु ब्रिट्ज़के ज़्यादा समय तक नहीं मना पाए, क्युकी साउथ अफ्रीका द्वारा सेट किया गया 305 रन का टारगेट न्यूज़ीलैण्ड ने बड़े ही आसानी से 49 वे ओवर के चौथे गेंद पर हासिल कर लिया | इस जीत के बुनियाद रहे केन विल्लियम्सन जिन्होंने नाबाद 113 गेंदों में 133 रनो की पारी खेली और इसमें इनका साथ दिया डिवॉन कॉन्वॉय जिन्होंने 97 रन स्कोर किये | इन् दोनों के बीच 25 ओवर में 187 रन की पार्टनरशिप हुई, दूसरे विकेट के लिए |
साउथ अफ्रीका के पहले तीन बल्लेबाज़ जो डेब्यू में शतक लगा चुके थे, उन् सारे मैचेस में साउथ अफ्रीका की ही जीत हुई थी | मैथियु ब्रिट्ज़के के रिकॉर्ड डेब्यू ODI स्कोर (150 रन्स) में साउथ अफ्रीका को न्यूज़ीलैण्ड के सामने हार का सामना करना पड़ा | न्यूज़ीलैण्ड ने 6 विकेट और 8 गेंद बाकी रहते ये मैच जीता और ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गए |
मैथियु ब्रिट्ज़के दो बड़े पार्टनरशिप का रहे हिस्सा : मैथियु ब्रिट्ज़के और जैसन स्मिथ (41) के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप हुई और फिर विआन मुल्डेर (64) के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 131 रन की पार्टनरशिप की | साउथ अफ्रीका के टोटल 304 रन में लगभग 50 प्रतिशत रन मैथियु ब्रिट्ज़के के बल्ले से आया |
ओपनिंग करने आये मैथियु फाइनली 46 वा ओवर करने आये मैट हेनरी के दूसरे गेंद पर जो की बैक ऑफ़ लेंथ की गेंद थी उसपर मिड ऑफ़ के ऊपर से शॉर्ट लगाने की कोशिश में माइकेल ब्रेस वेल को कैच थमा बैठे |
मैथियु ब्रिट्ज़के ने 148 गेंदों में 150 रन की पारी खेली |
🚨 MATTHEW BREETZKE – 1ST PLAYER TO SCORE 150 ON ODI DEBUT. 🚨 pic.twitter.com/UYDzrj1IQN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2025
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng 2nd ODI : रोहित शर्मा के 32 वे ODI शतक ने दिलाई भारत को 4 विकेट से जीत |